Advertisement

Kantara: Chapter 1 के मेकर्स ने फैंस को दी चेतावनी, फटकार लगाते हुए बोले- दैवीय किरदारों की नकल न करें

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है, ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, वहीं इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस को चेतावनी दी है, उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस से एक ख़ास अपील की है.

Kantara: Chapter 1 के मेकर्स ने फैंस को दी चेतावनी, फटकार लगाते हुए बोले- दैवीय किरदारों की नकल न करें

साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इसे सोशल मीडिया पर भी फैंस से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 

‘कांतारा: चैप्टर 1’ के मेकर्स ने दी चेतावनी

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक फैन दैवीय वेश में तमिलनाडु के एक थिएटर में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा था. कुछ फैंस थिएटर के बाहर फिल्म के एक सीन का प्रदर्शन भी कर रहे थे. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर फैंस से फिल्म के दैवीय किरदारों की नकल न करने का अपील की है.

मेकर्स ने बयान में क्या कहा?

होम्बले फिल्म्स के एक्स अकाउंट पर साझा किए गए बयान में लिखा गया, "सिनेप्रेमियों और वैश्विक दर्शकों के लिए धैवराधने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र तुलुनाडु में आस्था और सांस्कृतिक गौरव का एक गहन प्रतीक है. हमारी फिल्में, 'कांतारा' और ‘कांतारा: चैप्टर 1’, इस भक्ति को सम्मानपूर्वक चित्रित करने और देवों की महिमा का जश्न मनाने के उद्देश्य से बनाई गई थीं. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है कि धैवराधने के प्रति अटूट सम्मान और अटूट भक्ति का सम्मान किया जाए, और तुलु मिट्टी के महत्व और विरासत को दुनिया के साथ सफलतापूर्वक फैलाया जाए.”

‘ये आस्था को गहरी ठेस पहुंचाने के समान हैं’

पोस्ट में आगे लिखा है, "हमें मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए हम तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. हालांकि, हमने देखा है कि कुछ लोग फिल्म के दैवीय पात्रों की नकल कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों व समारोहों में अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. हमारी फिल्म में दिखाए गए देव पूजा, गहरी आध्यात्मिक परंपरा में निहित है और इसका उद्देश्य मात्र पात्र को निभाना नहीं है. ऐसे कृत्य हमारी आस्था को कमजोर करने और तुलु समुदाय की धार्मिक भावनाओं और आस्था को गहरी ठेस पहुंचाने के समान हैं. इसलिए होम्बले फिल्म्स जनता और दर्शकों से एक ईमानदार अपील करती है कि वे ऐसे किसी भी कृत्य से बचें जिसमें दैवीय पात्रों की नकल, अनुकरण या उन्हें कमजोर करना शामिल हो. चाहे वह सिनेमा हॉल में हो या सार्वजनिक स्थानों पर.”

किस पर बेस्ड है ‘कांतारा चैप्टर 1’?

‘कांतारा: चैप्टर 1’ कर्नाटक के कदंब राजवंश के शासनकाल पर आधारित है. इसमें ऋषभ के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार हैं. फिल्म को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, वो वाकेई में काफी शानदार है, ये फिल्म साउथ की भाषाओं के साथ साथ हिंदी में भी शानदार कमाई कर रही है. 

फिल्म ने अब तक कितने करोड़ कमाए

बता दें कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद ही शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 6 दिनों के अंदर ही भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 290 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. महज 135 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कई गुना मुनाफा कमा लिया है. 

ये फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है

ये फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. फिल्म की स्क्रिप्ट ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के प्रोड्यूसर  हैं. फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी, गुलशन देवैया  और रुक्मिणी वसंत जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. 

पहले पार्ट ने कितने करोड़ कमाए थे?

फिल्म का पहला पार्ट 2022 में रिलीज़ हुआ था, जिसने दुनियाभर में 400 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया था. इस फिल्म में भी ऋषभ शेट्टी अहम रोल में नज़र आए थे. इतना ही नहीं अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 

ऋषभ शेट्टी को छू भी नहीं पाए वरूण धवन 

कांतारा: चैप्टर 1 के साथ वरूण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज़ हुई है. बॉक्स ऑफ़िस पर कांतारा चैप्टर 1, वरूण की फिल्म पर भारी पड़ रही है. जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 6 दिनों मे 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें

वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की आने वाले दिनों में ये दोनों ही फिल्में कितने करोड़ का कारोबार कर पाती हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें