Advertisement

कानूनी पचड़े में फंसा 'The Kapil Sharma Show', ‘बाबूराव’ के कैरेक्टर से मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो विवादों में घिर गया है. हेरा फेरी के निर्माता फिरोज़ नदियादवाला ने नेटफ्लिक्स और शो की टीम को 25 करोड़ का नोटिस भेजा है. आरोप है कि शो में बिना अनुमति ‘बाबूराव’ किरदार का इस्तेमाल किया गया. अब मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है.

Author
20 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:38 AM )
कानूनी पचड़े में फंसा 'The Kapil Sharma Show', ‘बाबूराव’ के कैरेक्टर से मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला?

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न अपने फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ रहा है. हाल ही में जारी प्रोमो में अभिनेता अक्षय कुमार बतौर गेस्ट नज़र आए. इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा ने फिल्म हेरा फेरी के मशहूर किरदार बाबूराव गणपत्राव आप्टे की एक्टिंग कर दर्शकों को हंसाने की कोशिश की. लेकिन यह एक्ट अब बड़े विवाद में बदल गया है.

बाबूराव किरदार का कॉपीराइट संरक्षण

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी के निर्माता फिरोज़ ए. नदियादवाला ने इस एक्ट पर गंभीर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ‘बाबूराव’ का किरदार कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के तहत सुरक्षित है. इस किरदार को बिना अनुमति किसी भी प्लेटफॉर्म पर दिखाना या उसका इस्तेमाल करना कानूनन अपराध माना जाएगा.

कानूनी नोटिस में क्या लिखा है? 

निर्माता ने नेटफ्लिक्स और शो की टीम को ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कई शर्तें रखी गई हैं:

  • विवादित प्रोमो और एपिसोड को तुरंत हटाया जाए.
  • 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए.
  • दो दिन के अंदर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना दिया जाए.
  • आगे से ‘बाबूराव’ किरदार का बिना अनुमति इस्तेमाल न किया जाए.

कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का मामला

फिरोज़ नदियादवाला की कानूनी टीम का कहना है कि ‘बाबूराव’ सिर्फ एक फिल्मी किरदार नहीं, बल्कि पंजीकृत ट्रेडमार्क है. ऐसे में इसका व्यवसायिक इस्तेमाल किसी शो या इवेंट में केवल निर्माता की मंजूरी से ही किया जा सकता है.

नेटफ्लिक्स और शो की मुश्किलें

यह विवाद शो के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. क्योंकि:

  • शो का फिनाले एपिसोड जल्द ही रिलीज़ होना है.
  • अगर कोर्ट ने आदेश दिया तो एपिसोड से विवादित हिस्सा एडिट करना पड़ सकता है.
  • नेटफ्लिक्स को आर्थिक नुकसान और ब्रांड इमेज को भी झटका लग सकता है.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है. कई दर्शकों का मानना है कि कॉमेडी शो में पॉपुलर किरदारों की नकल करना मनोरंजन का हिस्सा है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि निर्माताओं को कानूनी अधिकार का सम्मान करना चाहिए.

आगे क्या होगा?

यह भी पढ़ें

अगर नेटफ्लिक्स और शो की टीम निर्माता की शर्तें पूरी नहीं करती, तो मामला कोर्ट तक जा सकता है. इस स्थिति में यह सिर्फ द कपिल शर्मा शो ही नहीं, बल्कि कॉमेडी इंडस्ट्री के लिए भी यह बड़ा झटका होगा. साथ ही चेतावनी भी कि बिना अनुमति पॉपुलर किरदारों का इस्तेमाल करना कितना जोखिम भरा हो सकता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें