Advertisement

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- उसने आकर मुझसे रिक्वेस्ट की

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न शुरू हो गया है, इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री हो चुकी है. वहीं इस बीच सिद्धू ने बताया है कि कपिल शर्मा ख़ुद उनके पास शो की रिक्वेस्ट लेकर आए थे.

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- उसने आकर मुझसे रिक्वेस्ट की

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है, अब फाइनली फैंस का ये इंतज़ार ख़त्म हो गया है. 21 जून से द ग्रेट इंडियन कपिल शो फिर से नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है. 

इस सीज़न की सबसे ख़ास बात ये है कि कपिल के इस शो में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने पूरे पाँच साल बाद कपिल के शो में वापसी की है. इस बार वो अर्चना पूरन सिंह की बग़ल वाली सीट पर बैठकर हंसी की हटाके लगाते नज़र आएंगे. वहीं इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की पॉपुलैरिटी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

कपिल ने सिद्धू से शो के लिए की रिक्वेस्ट!
हाल ही में एक व्लॉग में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि कपिल शर्मा ख़ुद उनके पास शो की रिक्वेस्ट लेकर आए थे. सिद्धू ने कहा था “कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मशहूर हुआ. बाद में ‘कॉमेडी सर्कस’ किया. लेकिन कपिल को बड़ी पहचान नहीं मिली. फिर जब उसे सहारे की जरूरत थी तो मैंने उसका साथ दिया. तब उनके पास खुद का कोई नाम नहीं था. जब मैं बिग बॉस में गया था, उसके बाद कपिल मेरे पास आया और बोला कि पाजी, मेरी एक रिक्वेस्ट है. अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो जाते हैं तो चैनल वाले मुझे एक अलग शो देंगे.”

वहीं सिद्धू ने आगे कहा शुरुआत में शो के पास कोई गेस्ट नहीं था. तब सुझाव दिया कि धर्मेंद्र को बुलाया जाए. धर्मेंद्र शो पर आए और अपने अनुभव साझा किए, जिससे टीआरपी बहुत बढ़ गई. मैं कपिल को समय-समय पर शो के आइडिया और फॉर्मेट को लेकर सुझाव देता रहा हूं. 

शो में वापसी करने पर क्या बोले नवजोत?
नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापसी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. शो में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा था “द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आना मेरे लिए ऐसा है जैसे मैं फिर से अपने घर वापस आ रहा हूं. यह मेरे लिए एक बहुत खास मौका है. हमने लोगों की आवाज सुनी है, बहुत सारे फैंस और शुभचिंतक जो हमारी बातचीत को पसंद करते हैं, हमें साथ में देखना चाहते थे. मुझे बहुत खुशी है कि नेटफ्लिक्स इतने अच्छे लोगों को एक साथ ला रहा है और इस सीजन में हम दर्शकों के लिए खूब अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, "मुस्कुराने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन एक मुस्कुराहट की कीमत करोड़ों रुपए के बराबर होती है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक ऐसा माध्यम है जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है. मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस हो रहा है.”

सिद्धू की वापसी पर क्या बोले कपिल शर्मा?
नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कहा था "हमने वादा किया था कि हर शुक्रवार हमारा परिवार बढ़ेगा, और मैं बहुत खुश हूं कि सिद्धू पाजी भी इस परिवार का हिस्सा बन गए हैं, साथ में अर्चना जी भी हैं. अब हम सब मिलकर खूब सारी मजेदार बातें, शायरी और मस्ती करेंगे. माहौल तैयार है, तो जुड़े रहिए क्योंकि इस सीजन में जोक्स और हंसी दोनों तीन गुना बढ़ गए हैं.”

सलमान बने कपिल के शो के पहले गेस्ट
कपिल के शो पर सलमान खान पहले गेस्ट बने हैं, प्रोमो में सलमान तलाक़ और एलिमनी पर बात करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें वो कहते नज़र आए थे की तलाक़ के बाद वो आधे पैसे लेकर चली जाती है. 

तलाक़ और एलिमनी पर बात करते दिखे सलमान खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के नए प्रोमो रिलीज़ होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर कहते दिखे रहे हैं “अब पति-पत्नी के बीच टॉलरेंस लेवल कितना खत्म हो गया है. एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे, एक टॉलरेंस का जो फैक्टर है...अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो उसकी वजह से डिवोर्स हो जाता है. अगर खर्राटे लिए जाते हैं या फिर छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिग पर भी डिवॉर्स हो जाते है और फिर डिवॉर्स तो हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है.”

यह भी पढ़ें

शो में कौन-कौन नज़र आएगा
बता दें कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पुरन सिंह के अलावा शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और कीकू शारदा भी दिखाई देंगे, शो के पिछले दोनों सीजन्स को काफी पसंद किया गया था.अब शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स हो गया है. एक बार फिर से बड़ी बड़ी हस्तियां कपिल के शो पर धमाल मचाती नज़र आएंगी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की कपिल के शो का तीसरा सीज़न लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें