Advertisement

‘हमारी धर्मपत्नी ने जो अपशब्द कहे…’, सुनीता की हरकत पर मचा बवाल, गोविंदा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने एक बयान से हंगामा मचा दिया था, मामला इस कदर बढ़ गया था कि गोविंदा को वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर माफी मांगी पड़ी है. सुनीता अपनी बेबाक़ी के लिए काफी मशहूर हैं.

‘हमारी धर्मपत्नी ने जो अपशब्द कहे…’, सुनीता की हरकत पर मचा बवाल, गोविंदा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का केंद्र उनके निजी जीवन से जुड़ा है. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कई बातें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने गोविंदा के अंधविश्वास, पंडितों पर खर्च और उनके चारों ओर की मंडली के व्यवहार पर खुलकर टिप्पणी की थी.   

गोविंदा ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी हलचल मच गई. इसी बीच गोविंदा ने खुद एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सुनीता के बयान और उनके घर परिवार के पंडितों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही बीवी के बयान पर माफी भी मांगी है. 

“मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं”

वीडियो में गोविंदा कहते हैं, “नमस्कार प्रणाम, मैं गोविंदा हूं और मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित, आदरणीय मुकेश शुक्ला जी, बहुत ही योग्य, गुणी और प्रमाणिक हैं. हमारा घर परिवार सदैव आपसे जुड़ा रहा है. हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं और खंडन भी करूंगा, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि पंडित जी बहुत ही सरल और निष्पक्ष हैं. पंडित मुकेश जी और उनका परिवार मुश्किल वक्त में मेरे साथ रहे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.”

‘पूजा के लिए 2 लाख रुपए तक देते हैं’

बता दें कि यह विवाद सुनीता आहूजा के पॉडकास्ट बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, कभी-कभी पूजा के लिए 2 लाख रुपए तक देते हैं. सुनीता ने कहा कि “गोविंदा के दोस्तों और उनकी टीम में कुछ लोग बेवकूफ हैं और उनकी सलाह बेकार है. ये लोग गोविंदा को गलत सलाह देते हैं और अक्सर मेरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं.”

बुजुर्गों और जानवरों के लिए आश्रम बनाना चाहती हैं सुनीता 

सुनीता ने बताया कि उनका खुद का सपना बुजुर्गों और जानवरों के लिए आश्रम बनाने का है, जिसे वह अपने पैसों से करना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि गोविंदा ऐसे कामों में पैसे खर्च नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पैसे अक्सर उनकी टीम और दोस्तों के लिए जाते हैं. सुनीता के इस बयान ने मीडिया और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी और फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आईं. 

तलाक की उड़ी थी अफवाह 

यह भी पढ़ें

बता दें कि काफी टाइम से सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक़ के रूमर्स भी उड़ रहे हैं, सुनीता के कुछ बयानों के चलते कई बार तलाक़ की अफ़वाह उड़ चुकी हैं, हालाँकि एक्टर की पत्नी कई बार इस तरह की खबरों पर रिएक्ट कर चुकी हैं, और साफ़-साफ बोल चुकीं है कि जब तक वो और गोविंदा कुछ ना कहें, तलाक़ की अफ़वाह ना उड़ाई जाए. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें