Sunny Deol Viral Video: कैमरा देखकर भड़के सनी, फैन से छीना फोन?

सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन इसी बीच एक वायरल वीडियो में उनका गुस्सैल अंदाज़ चर्चा में आ गया है। थिएटर विज़िट के दौरान एक फैन पर भड़कते सनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Sunny Deol Viral Video: कैमरा देखकर भड़के सनी, फैन से छीना फोन?
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जाट’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स भी सनी की दमदार वापसी की सराहना कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की कामयाबी के बीच, एक वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है, जिसमें सनी देओल का गुस्से वाला रूप देखने को मिला.

थिएटर के बाहर सनी देओल का गुस्सा


हाल ही में सनी देओल एक थिएटर विज़िट के दौरान स्पॉट किए गए, जहां उनकी मौजूदगी से फैंस काफी एक्साइटेड दिखे. इसी बीच एक फैन ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की, जिससे सनी नाराज़ हो गए. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल अचानक उस शख्स की ओर बढ़ते हैं और फोन को छीनने की कोशिश करते हैं. उनके इस गुस्से को देखकर वहां मौजूद लोग भी थोड़े असहज नजर आए और स्थिति को शांत करने की कोशिश करने लगे.

सोशल मीडिया पर बंटे यूज़र्स


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि सनी देओल की प्राइवेसी भंग की जा रही थी, इसलिए उनका गुस्सा जायज़ था. वहीं कुछ लोग इसे ‘ओवररिएक्शन’ करार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्टर को थोड़ा संयम रखना चाहिए था.
अब तक सनी देओल की तरफ से इस पूरे वाकये को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनका ये वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है.

फिल्म ‘जाट’ से कर रहे हैं धमाकेदार वापसी


वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में उनके साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक्शन और इमोशंस का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है, जिसने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है.
फिल्म को लेकर फैंस का कहना है कि सनी देओल की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस अभी भी वैसी ही दमदार है जैसी पहले हुआ करती थी. हालांकि, उनका गुस्से वाला वीडियो देखकर कई लोगों को निराशा भी हुई है. अब देखना ये होगा कि सनी इस वायरल वीडियो पर क्या सफाई देते हैं.

'जाट' का बॉक्स ऑफिस धमाका जारी
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज़ के तीन दिनों में कुल 26.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

  • पहले दिन: ₹9.62 करोड़

  • दूसरे दिन: ₹7 करोड़

  • तीसरे दिन: लगभग ₹10 करोड़ (अनुमानित)

फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है और तीसरे दिन सबसे ज़्यादा कमाई दर्ज की गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

खैर सनी देओल की नई फिल्म की सफलता के साथ-साथ उनका गुस्से वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अब देखना ये है कि इस पर एक्टर की क्या प्रतिक्रिया आती है और फैंस इसे कैसे लेते हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें