‘तुम बेवकूफ़ हो, शर्म नहीं आती…’, धर्मेंद्र के घर के बाहर पैपराजी को देख भड़के सनी देओल, VIDEO हुआ वायरल
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल इन दिनों स्वास्थ समस्याओं के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं, वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं, लेकिन उनके निधन की झूठी खबरों से देओल परिवार और उनके फैंस में काफी नाराजगी है.
पैपराजी पर भड़के सनी देओल
इसी को लेकर पहली बार मीडिया के सामने धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल का गुस्सा कैमरे के सामने फूट गया. दरअसल धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानने के लिए उनके करीबी घर पहुंच कर रहे हैं. इस बीच पैपराजी का घर के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्सा करते नज़र आ रहे हैं.
सनी देओल का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सनी देओल अपने घर से निकलते हैं और सामने खड़े पैपराजी को देखते हुए गुस्से से लाल हो जाते हैं. उन्होंने इस दौरान ज़ोर से चिल्लाते हुए कहा, “आप लोगों को शर्म नहीं आती? घर पर तुम्हारा परिवार, माता-पिता और बच्चे हैं, और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो जैसे कि तुम बेवकूफ़ हो, शर्म नहीं आती.”
इस दौरान सनी ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कड़ी नसीहत दी. एक्टर के एक्सप्रेशन काफी गुस्से वाले थे और उनके चेहरे से ही पता चल रहा है कि वे निधन की खबरों से कितने आहत हैं. किसी भी बेटे के लिए अपने पिता के लिए ऐसी बातें सुनना पीड़ादायक होता है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल इन दिनों स्वास्थ समस्याओं के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं, वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करते हुए कहते हैं. "आप लोगों को शर्म नहीं आती?" #SunnyDeol #Dharmendradeol pic.twitter.com/DAMWKOY1On
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 13, 2025
हेमा मालिनी का भी फूटा था गुस्सा
इससे पहले हेमा मालिनी ने भी मंगलवार को मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की फैली खबरों को गैरजिम्मेदाराना बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिखा रहा है और वह अच्छे से रिकवर भी कर रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.”
मीडिया पर भड़कीं थी ईशा देओल
ईशा देओल ने भी निधन की खबरों को फैलाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था कि मीडिया हद से ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है. मेरे पिताजी की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को गोपनीयता प्रदान करें. पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. ईशा देओल
घर पर ही चल रहा अब धर्मेंद्र का इलाज
बता दें, बुधवार की सुबह धर्मेंद्र घर वापस आ चुके हैं और घर से ही उनका आगे का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल की सारी सुविधाएं उनके घर पर पहुंचा दी गई हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार एक्टर के घर भी पहुंच रही है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया था कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे इलाज पर अच्छे से रिस्पांड कर रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द वे पहले जैसे ठीक हो जाएंगे.
देओल परिवार ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि धर्मेंद्र देओल को उम्र संबंधी परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक्टर को खराब तबीयत के चलते 10 नवंबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल होने लगीं. धर्मेंद्र के परिवार ने तुरंत इन खबरों का खंडन किया और अपनी नाराजगी भी व्यक्त की. ये पूरा समय ही देओल परिवार और बॉलीवुड के लिए मुश्किलों से भरा था. सोशल मीडिया पर बड़े बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे थे.
फिल्म 'इक्कीस' में नज़र आएंगे धर्मेंद्र
यह भी पढ़ें
धर्मेंद्र अब मैडॉक फिल्म्स की फिल्म 'इक्कीस' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. धर्मेंद्र न केवल फिल्मों बल्कि अपने सादगी भरे व्यक्तित्व और हंसमुख स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें