Advertisement

मूर्ख और मंदबुद्धि…Aishwarya - Abhishek के तलाक रूमर्स के बीच Viral हुआ Amitabh का बयान !

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को लोग अभी भूले भी नहीं थे की सदी के महानायक ने अब अपने ब्लॉग में इस दुनिया को मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों से भरा बताया है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाओं के बीच अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है

09 Dec, 2024
( Updated: 09 Dec, 2024
11:07 AM )
मूर्ख और मंदबुद्धि…Aishwarya - Abhishek के तलाक रूमर्स के बीच Viral हुआ Amitabh का बयान !
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर गुस्से वाली इमोजी शेयर करते हुए चुप लिखा था। सदी के महानायक की इस पोस्ट को देख फैंस हैरान रह गए थे । हर कोई यही सोच रहा था की आख़िर ऐसा क्या हो गया । किस बात पर अमिताभ बच्चन को इतना ग़ुस्सा आ गया जो उन्होंने सोशल मीडिया पर चुप लिख दिया । 

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को लोग अभी भूले भी नहीं थे की सदी के महानायक ने अब अपने ब्लॉग में इस दुनिया को मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों से भरा बताया है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाओं के बीच अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा - “मूर्ख और मंदबुद्धि लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है। ये ऐसे लोग हैं, जो दूसरों के बारे में झूठी या बनी बनाई बातें छापते रहते हैं। वास्तव में ऐसे लोग दूसरों की आड़ में अपने ही दुष्कर्मों को छिपाने की कोशिश करते हैं।"


बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट अभिषेक बच्चन और एश्वर्या बच्चन के तलाक की खबरों के बीच आया है । जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है । अमिताभ ने ऐसे लोगों को मूर्ख और मंदबुद्धि बताया है जो दूसरो के बारे में झूठी और बनी बनाई बातें छापे रहते हैं। 

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब ब्लॉग के ज़रिए अमिताभ बच्चन ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की हो, इससे पहले अमिताभ ने फेक ख़बरे फैलाने वालों और बिना फेक्ट के ख़बर चलाने वालों पर तंज कसा था । सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा था -  "मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मैं बनाए रखना चाहता हूं। अटकलें तो अटकलें ही हैं और यह बिना सत्य के झूठी बातें हैं।ऐसा फैलाने वालों के पेशे को मैं चुनौती नहीं दूंगा और समाज की सेवा करने के उनके प्रयास की सराहना करूंगा। ऐसी गलत जानकारी उनके लिए कानूनी असुरक्षा हो सकती है, जो ऐसी झूठी सूचना देते हैं। वास्तव में जो विश्वास संदिग्ध हो उसका बीज हमेशा प्रश्नचिह्न के साथ बोया जाता है। आप जो चाहें व्यक्त करें लेकिन जब आप अपनी बात के साथ प्रश्नचिह्न लगाते हैं तो आपका कहा संदिग्ध भी हो सकता है। हालांकि, आप यही चाहते हैं कि आपकी इस गलत जानकारी को और बढ़ावा मिले और लोग उस पर विश्वास करें।"

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, "आपको समझना चाहिए कि आपका दिया गया यह झूठा कंटेंट आगे के लिए भी तैयार हो रहा है। जब लोग ऐसी बातों पर रिएक्ट करते हैं तो अपने-आप ऐसी बातें बढ़ती हैं और लोग इस पर भरोसा करने लगते हैं। एक समय के बाद लेखक का यही पेशा बन जाता है। आप अपने झूठे लेख को, खबर को क्वेश्चंस मार्क के साथ लिख देते हैं और यहां आपका काम खत्म। मगर सोचिए, दूसरों की जिंदगी पर इसका क्या असर होगा।“

बता दें कि काफ़ी दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक़ की अफ़वाह उड़ रही हैं। हालाँकि दोनों में किसी ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन इनके तलाक़ की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन के ब्लॉग जमकर वायरल हो रहे हैं। अमिताभ के ब्लॉग से साफ़ लग रहा है की अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर उड़ी अफ़वाहें झूठी हैं। बताते चलें की हाल ही में ऐसी ख़बरें सामने आई थी की अभिषेक और ऐश्वर्या जल्द ही एक रोमांटिक फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं, जिसे मणिरत्नम डायरेक्टर करेंगे । 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें