गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करने आए शूटर्स का STF ने किया एनकाउंटर, 5 में से 4 बदमाशों को लगी गोली

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के इरादे से आए शूटरों के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद गुरुग्राम एसटीएफ ने 5 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में 4 बदमाशों गोली लगने की खबर है.

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करने आए शूटर्स का STF ने किया एनकाउंटर, 5 में से 4 बदमाशों को लगी गोली
Rahul

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रचने आए पांच शूटरों की बुधवार को गुरुग्राम में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पांचों शार्पशूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के लिए इन शूटरों को भेजा था.

फाजिलपुरिया पर हुआ था जानलेवा हमला 

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हो चुका है, जबकि उनके फाइनेंसर की पहले ही हत्या की जा चुकी है. इसी बीच, बुधवार को गुरुग्राम की एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया राहुल की हत्या की साजिश रच रहे हैं और इसे अंजाम देने के लिए शूटर भेजे गए हैं. 

हथियारबंद बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

सूचना के आधार पर गुरुग्राम STF और पुलिस की आधा दर्जन क्राइम यूनिट्स ने पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया. इस दौरान टीम को बिना नंबर प्लेट वाली एक इनोवा कार संदिग्ध लगी. जैसे ही पुलिस ने वाहन रोकने की कोशिश की, कार में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन गैंगस्टर्स के हैं शार्प शूटर्स

यह भी पढ़ें

एसटीएफ गुरुग्राम के डीएसपी प्रितपाल सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर हैं. उनकी पहचान झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है.
गिरफ्तार शूटरों में से चार को पैरों में गोली लगी है, जिन्हें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ का दावा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें