Advertisement

सोनू सूद की पत्नी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट ,एक्टर ने बताया कैसा है हाल

सोनू सूद की पत्नी का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई गाड़ी, एक्टर ने बताया कैसा है हाल

Created By: NMF News
25 Mar, 2025
( Updated: 26 Mar, 2025
08:53 AM )
सोनू सूद की पत्नी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट ,एक्टर ने बताया कैसा है हाल
अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें हल्की चोट आई है। हादसा नागपुर के सोनगांव थाने के पास हुआ। 

सोनाली कार से जब नागपुर आ रही थीं, तभी उनकी कार एक ट्रक के नीचे घुस गई। सोनाली आगे की सीट पर बैठी थीं और उनके परिवार के सदस्य भाभी और बाकी रिश्तेदार पीछे बैठे थे। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी।

सोनू सूद की पत्नी को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर है।

अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया, “दुर्घटना सोमवार को हुई। सोनाली सूद के साथ कार में उनकी बहन का बेटा और भाभी भी सवार थीं। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हालांकि, चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सोनाली नागपुर में हैं, सोनू सूद आज नागपुर पहुंचे।”

उल्लेखनीय है कि परोपकार के कामों के लिए जाने जाने वाले सोनू ने तीन साल पहले पंजाब के मोगा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में शामिल 19 वर्षीय लड़के की जान बचाई थी। यह दुर्घटना एक फ्लाईओवर पर हुई थी, जहां से अभिनेता गुजर रहे थे। कार की हालत देखकर अभिनेता ने बाहर निकलकर लड़के को बचाया, जो बेहोशी की हालत में था। मामला इसलिए पेचीदा हो गया क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त कार में सेंट्रल लॉक लगा हुआ था। इसलिए, पीड़ित को कार से बाहर निकालने में कुछ समय लगा, लेकिन जल्द ही उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में लड़के को समय पर इलाज मिला और वह ठीक हो गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू ने इस साल रिलीज फिल्म ‘फतेह’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। यह फिल्म साइबर क्राइम की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सोनू एक रिटायर्ड अधिकारी की भूमिका में हैं, जो साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें