Advertisement

भारत-पाक तनाव पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, मीडिया रिपोर्टिंग को बताया 'मजाक'

"भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया पर युद्ध को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगाया, और रक्षा मंत्रालय की सलाह का समर्थन करते हुए जिम्मेदार पत्रकारिता की अपील की.

भारत-पाक तनाव पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा, मीडिया रिपोर्टिंग को बताया 'मजाक'
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराज़गी जताई है.उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूज चैनल्स युद्ध को सनसनीखेज बना रहे हैं, जिससे जनता में और भी तनाव बढ़ रहा है.

हालिया घटनाक्रम

7 मई को भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया. इससे पहले, 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें कई पर्यटक भी शामिल थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि वो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
पाकिस्तान ने भारत के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वो किसी भी प्रकार के हमले में शामिल नहीं था. हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के जवाबी हमलों के बाद अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और सीमा पर तनाव बढ़ गया है.

रक्षा मंत्रालय की सलाह

9 मई को भारत के रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और व्यक्तियों को सलाह दी कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से परहेज करें. मंत्रालय ने कहा कि ऐसी जरूरी जानकारी को बताने से सेना की कार्रवाई पर असर पड़ सकता है और लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

सोनाक्षी सिन्हा की प्रतिक्रिया

सोनाक्षी सिन्हा ने रक्षा मंत्रालय की इस सलाह को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए मीडिया चैनलों की आलोचना की. उन्होंने कहा, "हमारे न्यूज चैनल्स मजाक हैं. यहां बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए जा रहे विजुअल्स और साउंड एफेक्ट्स देख देखकर मैं थक गई हूं. जिस तरह वो चीख और चिल्ला रहे हैं. आप सब क्या कर रहे हैं? अपना काम करिए और फैक्ट्स रिपोर्ट करिए. युद्ध को सनसनीखेज बनाना बंद करें और भगवान के लिए लोगों के बीच टेंशन बढ़ाना बंद कर दीजिए. लोग भरोसेमंद न्यूज सोर्स देखना चाहते हैं. न्यूज के नाम पर कचरा देखना बंद कर दीजिए.”


सोनाक्षी की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और कई लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बिना पुष्टि किए खबरें प्रसारित नहीं करनी चाहिए.

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा की टिप्पणी इस बात की ओर इशारा करती है कि मीडिया को अपनी रिपोर्टिंग में संतुलन बनाए रखना चाहिए और सनसनीखेज खबरों से बचना चाहिए. इससे जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और तनाव और बढ़ता है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें