'भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है', Operation Sindoor पर रवि किशन ने दी प्रतिक्रिया, बोले- घर में घुस कर मारा है
बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है. बीजेपी सांसद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है.
07 May 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
10:08 PM
)
Follow Us:
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. हर कोई बस बदले का इंतज़ार कर रहता था. आख़िरकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत सरकार की ओर से दिए गए इस जोरदार जवाब को लेकर पूरा देश ख़ुश दिख रहा है. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे भारतीय सेना ने उसका बदला ले लिया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले रवि किशन!
भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपना रिएक्शन दे रही हैं. वहीं इस बीच बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है. बीजेपी सांसद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है.”
घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है,
— Ravi Kishan (@ravikishann) May 7, 2025
भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है। 💪#OperationSindoor pic.twitter.com/5QfxJTchT6
रवि किशन के बयान पर क्या बोले फैंस!
अब रवि किशन की पोस्ट सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं और एक्टर की पोस्ट पर सहमति जता रहे हैं। एक शख्स ने उनकी पोस्ट पर लिखा कि “अब जाकर आया मेरे बेचैन दिल को करार जय हिंद”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “जय हो जय हो, हिंद के लाल भारत के गौरव को बढ़ाने वाले प्रधान मंत्री मोदी जी की...आतंकवाद का नामो निशान... मिटाने के लिए सफल प्रयास रंग लाने जा रहा है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “बहुत सही अब लगा निशाना सही”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मोदी है तो मुमकिन है
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है.
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था. पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है.
‘सिंदूर’ नाम क्यों रखा गया?
पहलगाम हमले में कई महिलाओं के पति को उनकी आंखों के सामने मार दिया गया और उनका सिंदूर उजड़ गया. बताया जा रहा है की ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने इन महिलाओं के प्रतिशोध के रूप में रखा है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें