Advertisement

Sitaare Zameen Par X Review: आमिर की 'सितारे जमीन पर' देख खुशी से झूम उठे लोग, बोले- ये दिल को छूती है

आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है. फिल्म को पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं, एक्टर ने तीन साल बाद थियेटर्स में कमबैक किया है.

20 Jun, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
08:55 PM )
Sitaare Zameen Par X Review: आमिर की 'सितारे जमीन पर' देख खुशी से झूम उठे लोग, बोले- ये दिल को छूती है

बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर फाइनली रिलीज़ हो गई है. तीन साल के ब्रेक के बाद एक्टर  ने थियेटर्स में कमबैक किया है. फिल्म के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्शन भी आने शुरु हो गए हैं. जैसी उम्मीद कि जा रही थी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ़ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

दर्शकों को भा गई सितारे जमीन पर!
थियेटर्स से फिल्म देखकर बाहर आ रहे लोग सोशल मीडिया के ज़रिए फिल्म पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आमिर की इस फिल्म ने लोगों को इमोशनल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा  “अभी सितारे जमीन पर देखी, हां, ये चैंपियंस की रीमेक है, लेकिन वाह, ये जो दिल को छूती है वह असली है. आमिर ने ईमानदारी से काम किया है, और डेब्यू एक्टर्स ने शो को लूट लिया है. इमोशनल, अपलिफ्टिंग और वर्थ योर टाइम.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “असली चैंपियन, सितारे जमीन पर रिव्यू, आप हंसेंगे, रोएंगे और गर्व महसूस करेंगे, क्या एडेप्टेशन है. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिर से कर दिखाया. सितारे जमीन पर”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा ये फिल्म सिर्फ़ "सितारों" के बारे में नहीं है, 1 2 3 4 5 सितारे इसे माप नहीं सकते. आप उन खास बच्चों और आमिर खान के हार्ट और अफर्ट का अंदाजा नहीं लगा सकते. ये इमोशनल, पावरफुल और वास्तव में खास है. सितारे जमीन पर जरूर देखें. ज़रूर देखें. बस इतना ही.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “सितारे जमीन पर आपको छूती है, आपको आपके सोचने के तरीके पर सवाल उठाने पर मजबूर करती है. ये आपको जोर से हंसाता है, आपकी आंखों में आंसू ला देता है और आपको उम्मीद देता है. ये अविश्वसनीय रूप से आश्वस्त करने वाला है कि आमिर खान जैसा सुपरस्टार अपना समय, पैसा और चेहरा कुछ ऐसा करने के लिए लगाएगा जो इतना साहसिक और जोखिम भरा है.”

क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम ट्रेंड करना होता है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नज़र आई हैं, इस फिल्म को  हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है. कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. 

ये 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे हैं फिल्म की जान
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका कास्ट है, जिसमें 10 पेशली एबल्ड बच्चों ने अभिनय किया है.ये बच्चे हैं – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. इन सभी की ऊर्जा, मासूमियत और अभिनय प्रतिभा ने फिल्म में जान डाल दी है और यही इसे एक खास अनुभव बनाते हैं.

पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की ये फिल्म पहले दिन 10 से 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर जो रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ ख़ास नहीं हुई है. 

आमिर की जिद उनपर ही भारी ना पड़ जाए!
सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. आमिर खान की ये ज़िद उन पर ही भारी ना पड़ जाए. ओटीटी पर रिलीज़ ना करने का फैसला उनकी फिल्म के लिए सही साबित होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सितारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफ़िस पर जादू चलाने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें