Advertisement

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अपनी एक जिद के कारण ठुकराई 120 करोड़ की डील, बेहद चौंकाने वाली है वजह

आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ के लिए तैयार हैं, लेकिन एक्टर ने अपनी एक जिद की वजह से करोड़ो की डील ठुकरा दी है. एक्टर का ये फैसला उनके लिए कितना सही साबित होगा ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अपनी एक जिद के कारण ठुकराई 120 करोड़ की डील, बेहद चौंकाने वाली है वजह

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फैंस एक्टर की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म को साल 2007  में आई उनकी फिल्म तारे ज़मीन पर का सिक्यूल बताया जा रहा है. 

आमिर ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफ़र!
बता दें कि आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए कई बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफार्म लाइन में खड़े हुए हैं. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि एक बड़े ओटीटी फ्लेटफॉर्म ने आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की ओटीटी रिलीज़ के लिए बड़ी रकम ऑफ़र की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो ने आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए 120 करोड़ रूपए ऑफ़र किए. आमिर खान ने इतनी मोटी रकम के ऑफ़र को भी बिना सोचे समझे ठुकरा दिया है. 

यूट्यूब पर रिलीज़ होगी सितारे जमीन पर!
एक्टर ने अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने से मना कर दिया है और इसकी जगह सिर्फ थियेटर्स को चुना है. कई एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि आमिर खान का ये फैसला सही है, वहीं कुछ का मानना है की एक्टर गलती कर रहे हैं. आमिर खान ने अपनी फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ के बजाय यूट्यूब पर रिलीज़ करने का फैसला किया है, वो इस फिल्म को पे पर व्यू मॉडल के साथ दिखाएंगे.

आमिर की जिद उनपर ही भारी ना पड़ जाए!
सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. आमिर खान की ये ज़िद उन पर ही भारी ना पड़ जाए. ओटीटी पर रिलीज़ ना करने का फैसला उनकी फिल्म के लिए सही साबित होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सितारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफ़िस पर जादू चलाने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

सितारे ज़मीन पर से जुड़ा पीएम मोदी का कनेक्शन!
हाल ही में खबरें आई थी की सितारे ज़मीन पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड में अटक गई थी, दरअसल आमिर की फिल्म सितार ज़मीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी. सीबीएफसी यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दो सीन में कट का सुझाव दिया था. लेकिन आमिर खान जिन्हें मानने को तैयार नहीं थे. एक्टर अपनी बात पर अड़े हुए थे . जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था . 

हालांकि अब सेंसर बोर्ड की तरफ़ से फिल्म के कुछ शब्द बदलने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने जैसे बदलाव किए गए हैं. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म में इस्तेमाल शब्द बिज़नेस वुमन को बदलकर बिज़नेस प्रसव करने को कहा है, साथ ही एक जगह माइकल जैक्सन की जगह लवबर्ड्स और इसके अलावा एक सीन में कमल की जगह लोटस शब्द के इस्तेमाल के इस्तेमाल करने की बात ही है. 

इतना ही नहीं कमिटी ने फिल्म के पुराने डिस्क्लेमर को हटाने की बात करते हुए एक नए डिस्क्लेमर को जोड़ने को कहा है, जिसमें पीएम मोदी का कोट शामिल किया गया है. इन सभी बदलावों के बाद फिल्म को CBFC यानि सेंसर बोर्ड की तरफ़ से UA 13
+ सर्टिफ़िकेट दिया है. यानि आमिर की इस फिल्म को सभी उम्र के लोग देख सकते हैं. वहीं 13 साल से छोटे बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ ये फिल्म देखने की इजाज़त है. 

क्या आमिर खान करेंगे दमदार वापसी!              
बता दें कि आमिर खान तीन साल बाद इस फिल्म के ज़रिए वापसी कर रहे हैं, ऐसे में एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. एक्टर की बीते कुछ सालों से फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं, साल 2022 में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म अपना बजट भी निकालने में सफल नहीं हो पाई थी. ऐसे में फिल्म सितारे ज़मीन पर  एक्टर के लिए बेहद ज़रूरी है. अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित होती है तो एक्टर को ज़ोर का झटका लगना लाजमी है. 

यह भी पढ़ें

चैंपियंस से प्रेरित है सितारे ज़मीन पर
बात करें आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. फिल्म में एक्टर कोच के रोल में नज़र आएंगे. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें