Advertisement

शाहरुख खान का Met Gala डेब्यू बना चर्चा का विषय, नाम पूछने पर भड़के फैंस

शाहरुख खान ने 2025 के मेट गाला में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, जहां उनके स्टाइलिश लुक और ग्लोबल स्टारडम ने सबका ध्यान आकर्षित किया. इस आर्टिकल में जानें शाहरुख के मेट गाला अनुभव, उनके फैशन लुक के बारे में, और मीडिया से बातचीत के दौरान फैंस की प्रतिक्रिया

06 May, 2025
( Updated: 06 May, 2025
02:50 PM )
शाहरुख खान का Met Gala डेब्यू बना चर्चा का विषय, नाम पूछने पर भड़के फैंस
2025 का मेट गाला कई वजहों से खास रहा, लेकिन भारत के लिए ये पल और भी यादगार हो गया जब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर अपना पहला कदम रखा. ब्लैक कलर के क्लासिक लेकिन मॉडर्न आउटफिट में शाहरुख ने जब मीडिया और फैंस के सामने एंट्री की, तो वहां मौजूद हर शख्स बस उन्हें देखता ही रह गया. डिज़ाइनर सब्यसाची ने शाहरुख के लिए यह खास लुक तैयार किया था, जो उनकी शख्सियत और ग्लोबल अपील को पूरी तरह दर्शाता है.

शाहरुख का कॉन्फिडेंस , उनकी मुस्कान, और उनकी चाल में वो ठहराव था जो सिर्फ एक असली सुपरस्टार में होता है. लेकिन जैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने इस ग्लैमरस रात को एक नया मोड़ दे दिया, शाहरुख के फैंस थोड़े भावुक और नाराज़ हो गए.

फैंस की तीखी प्रतिक्रिया


एक वायरल वीडियो में शाहरुख इंटरनेशनल  मीडिया से बातचीत करते दिखते हैं. जब एक रिपोर्टर उनसे नाम पूछता है, तो शाहरुख बड़ी नम्रता और मुस्कान के साथ जवाब देते हैं – "I’m Shah Rukh Khan."
बस, यहीं से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. भारत में बैठे फैंस को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई कि 30 साल से भी ज्यादा वक्त से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले एक ग्लोबल स्टार को अपना नाम बताना पड़ा. ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने नाराजगी जताई.

कई यूज़र्स ने कमेंट किया

"उसे ये पता होना चाहिए कि वह किससे बात कर रही है!"

"अगर वह मेट गाला कवर कर रही है, तो SRK के बारे में न जानना शर्म की बात है!"

"जब वो घर जाकर गूगल करेगी, तो उसे असली स्टार का अंदाज़ समझ आएगा!"

ये नाराज़गी केवल इसलिए नहीं थी कि शाहरुख को नहीं पहचाना गया,बल्कि इसलिए भी कि फैंस मानते हैं कि SRK अब सिर्फ इंडिया के नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल आइकन बन चुके हैं.

शाहरुख ने मेट गाला पर खुलकर बात की

इस मौके पर जब एक रिपोर्टर ने शाहरुख से पूछा कि क्या उन्हें मेट गाला के बारे में पहले से जानकारी थी, तो उन्होंने बड़ी सच्चाई और सादगी से कहा:
"ईमानदारी से कहूं, नहीं. लेकिन पिछले 20 दिनों में मैंने इसके बारे में काफी कुछ जाना और यह एक बेहद दिलचस्प अनुभव रहा. एक एक्टर के तौर पर मुझे ये फॉर्म ऑफ आर्ट बहुत आकर्षक लगा".
शाहरुख के इस जवाब ने कई दिल जीत लिए. ये एक ऐसे इंसान की झलक देता है जो जितना बड़ा सुपरस्टार है, उतना ही विनम्र इंसान भी.

बता दें शाहरुख खान का मेट गाला डेब्यू सिर्फ फैशन या फिल्मों तक सीमित नहीं है, ये ऐसा पल है जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. ये दिखाता है कि कैसे एक भारतीय अभिनेता ने अपनी मेहनत, टैलेंट और करिश्मे से पूरी दुनिया में पहचान बनाई है.जहां एक ओर कुछ लोग SRK को पहचानने में चूक गए, वहीं दूसरी ओर करोड़ों फैंस ने फिर से दुनिया को याद दिलाया कि “किंग सिर्फ एक होता है.”

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें