Advertisement

Sara Ali Khan - Aditya Roy Kapur की फिल्म Metro In Dino इस रिलीज होगी रिलीज !

टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज के समय के रिश्तों, उनकी जटिलताओं, खुशियों और मीठी-कड़वी सच्चाइयों के सार को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है। प्रीतम ने फिल्म में संगीत दिया है।

Author
13 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:30 AM )
Sara Ali Khan - Aditya Roy Kapur की फिल्म Metro In Dino इस रिलीज होगी रिलीज !
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर  अनुराग बसु की एंथोलॉजी ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी हैं। 

 मेट्रो इन दिनों की स्टारकास्ट !

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म ! 

फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है। टी-सीरीज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है!”  उन्होंने आगे लिखा, “ ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आया है! 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव लें।”
टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज के समय के रिश्तों, उनकी जटिलताओं, खुशियों और मीठी-कड़वी सच्चाइयों के सार को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है। प्रीतम ने फिल्म में संगीत दिया है।

2007 में आया था पहला पार्ट 

‘मेट्रो इन दिनो’ अनुराग बसु की साल 2007 में रिलीज और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है।फिल्म के डायलॉग सम्राट चक्रवर्ती ने लिखे हैं। यह फिल्म चार जोड़ों की अलग-अलग दिल को छू लेने वाली कहानियों का संकलन है। फिल्म का टाइटल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के गाने ‘इन दिनों’ से लिया गया है।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेट्रो इन दिनों प्रस्तुत है। अनुराग बसु के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है।

Source Input - IANS 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें