Samantha Prabhu ने 'Citadel: Honey Bunny' के प्रमोशन में दिखाया फैशनेबल लुक

सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी जासूसी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के प्रमोशन के दौरान पेस्टल ग्रीन ड्रेस में शानदार लुक पेश किया। हल्के मेकअप और खुला बालों के साथ उन्होंने अपने फैशनेबल अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर साझा की गई उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

Author
26 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
01:47 AM )
Samantha Prabhu ने 'Citadel: Honey Bunny' के प्रमोशन में दिखाया फैशनेबल लुक
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु अपनी जासूसी एक्शन सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज को लेकर तैयार हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस में अपनी एक शानदार फोटो शेयर की।  
इंस्टाग्राम पर सामंथा ने 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए एक शानदार प्रमोशनल लुक के साथ अपने 35.8 मिलियन फॉलोअर्स को खुश कर दिया। नेकलाइन पर एलिगेंट मेश डिटेलिंग वाले पेस्टल ग्रीन टॉप में सजी अभिनेत्री ने इसे मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया, जो बेहद ही स्टाइलिश पहनावा है।


इस फोटोशूट के लिए सामंथा ने हल्‍के मेकअप लुक को चुना, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को सामने ला रहा था। अपने इस लुक के लिए उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा। गोल्डन घड़ी और सिल्वर हील्स के साथ सामंथा ने अपने लुक को पूरा किया।

तस्वीरों में सामंथा को शो के निर्माताओं के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है, जो अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।सामंथा ने इस पोस्‍ट को लंदन, यूके का जियोटैग देते हुए इसे सिटाडेलहनीबनी और हनीबनीऑनप्राइम के हैशटैग दिए।

25 सितंबर को वह लंदन में प्रियंका चोपड़ा के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। प्रियंका 'सिटाडेल' के अमेरिकी संस्करण में मुख्य भूमिका में हैं। सामंथा की आगामी सीरीज इस शो के स्पिन ऑफ प्रीक्वल के रूप में काम करेगी।


राज एंड डीके द्वारा निर्मित तथा राज एंड डीके और सीता मेनन द्वारा लिखित और निर्देशित इस शो में वरुण धवन, के के मेनन, सिमरन बग्गा और एम्मा कैनिंग भी हैं।यह 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

बता दें सामंथा ने 2010 में नागा चैतन्य के साथ गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगु फिल्म 'ये माया चेसावे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।इसके बाद वह 'बाना कथाडी', 'बृंदावनम', 'डुकुडु', 'नीथाने एन पोनवसंथम', 'अटारिंटिकी डेरेडी', 'रामय्या वस्थवैया', 'राजू गारी गाधी 2', 'ओह! बेबी’, ‘यशोदा’ और ‘शाकुंतलम’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

सामंथा को पिछली बार तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुशी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा थे।राज और डीके द्वारा निर्मित जासूसी एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में उन्होंने राजी की भूमिका निभाई। इस शो में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक काल्पनिक शाखा थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल के लिए गुप्त रूप से एक खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता है।

इसमें प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी हैं।

INPUT: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें