Advertisement

Salman की Sikander पहले ही दिन इन 5 मामलों में फेल हो गई !

बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर टाइगर 3 का ओपनिंग डे रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। दरअसल टाइगर 3 ने पहले दिन पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी । जो की सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है। उम्मीद की जा रही थी की बॉक्स ऑफ़िस पर सिकंदर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

Salman की Sikander पहले ही दिन इन 5 मामलों में फेल हो गई !
सलमान खान की फिल्म सिकंदर पर 30 मार्च को थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म को लेकर काफी उम्मीद लगाई गई थी । लेकिन ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक़ खरी नहीं उतर पाई है। सिकंदर के ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर फिल्म को लेकर जितने क़यास लगाए गए थे वो सब ग़लत साबित होते दिख रहे हैं। सलमान की सिकंदर पाँच मामलों में अपने ओपनिंग डे पर फेल हो गई है। 

इन पाँच मामलों में फेल हुई सिकंदर !


1: सिकंदर नहीं तोड़ पाई टाइगर का रिकॉर्ड 
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर टाइगर 3 का ओपनिंग डे रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। दरअसल टाइगर 3 ने पहले दिन पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी । जो की सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है। उम्मीद की जा रही थी की बॉक्स ऑफ़िस पर सिकंदर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है,लेकिन ऐसा ही नहीं पोया है।सभी की उम्मीदों को पानी फिर गया।

2: सिकंदर नहीं बन पाई साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर !
इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सलमान की सिकंदर ट़ॉप पर बाजी नहीं मार पाई । इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में रामचरण की गेम चेंजर सबसे आगे है। इस फिल्म ने 54 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं दूसरे नंबर पर 33.10 करोड़ के साथ छावा, वहीं 30 करोड़ के साथ सलमान की सिकंदर तीसरे नंबर पर है। 

3: नहीं कर पाई 50 करोड़ का आंकड़ा पार !
सलमान खान की फिल्म सिकंदर से उम्मीद की जा रही थी की इसे रविवार की छुट्टी,ईद और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों का फायदा मिलेगा। उम्मीद थी की फिल्म 50 करोड़ की अपोनिंग लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया । फिल्म 30 करोड़ की कमाई पर ही अटक गई । 

4: नहीं चला साउथ - ऩॉर्थ का कॉम्बिनेशन 
बता दें कि सिकंदर को साउथ के जाने माने डायरेक्टर A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया था । जिन्होंने आमिर खान के साथ गजनी जैसी शानदार फिल्म बनाई थी । उम्मीद की थी सलमान का स्टारदम और साउथ के टॉप डॉयरेक्टर साथ आएंगे तो फिल्म के बिज़नेस में इजाफा होगा। लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया । फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में नज़र आए थे । लेकिन  साउथ - ऩॉर्थ का कॉम्बिनेशन भी इस फिल्म को सलमान का हाईएस्ट ओपनर नहीं बना पाया 

5: सिकंदर को मिले ख़राब रिव्यू
सिकंदर को लेकर ऐसे क़यास लगाए जा रहे थे की ये फिल्म सारे रिकॉ़र्ड तोड़ देगी। लेकिन इस फ़िल्म को बेहद ही ख़राब रिव्यू मिले हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को negative रिव्यू मिले हैं। यूं तो फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की है जो कि कम नहीं है। लेकिन सिकंदर ने 50 करोड़ की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐेसे में 30 करोड़ सलमान के लिए काफी कम आंकड़ा है।

बताते चलें की सिकंदर को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि A R Murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिस तरह से फिल्म को नगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। उसे देखकर लग रहा है की आने वाले दिनों ये फिल्म थियेटर्स से उतर जाएगी। खैर देखने वाली बात तब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कितने करोड़ों का बिज़नेस करती है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें