Advertisement

सलमान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी बोट्स, पंजाब के कई गांव लेंगे गोद, बोले- ये कौम कभी किसी को भूखा नहीं लौटाती

सलमान खान ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल सलमान के फाउंडेशन Being Human की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 5 नाव भेजी है. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि वो बाढ़ से प्रभावित कुछ गांव भी गोद लेंगे.

सलमान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी बोट्स, पंजाब के कई गांव लेंगे गोद, बोले- ये कौम कभी किसी को भूखा नहीं लौटाती

पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. वहां पर नदियां उफान पर हैं. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हैं. हालांकि बाढ़ की वजह से पंजाब के हालात ज्यादा खराब हैं और यहां स्थिति भयावह होती जा रही है. 

सलमान ने मदद के लिए भेजी 5 नाव

खासकर पंजाब में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है. तकरीबन पंजाब के सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. संकट की इस घड़ी में कुछ लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. गुरु रंधावा, सोनू सूद, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क के बाद अब सलमान खान ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल सलमान के फाउंडेशन Being Human की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 5 नाव भेजी है. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि वो बाढ़ से प्रभावित कुछ गांव भी गोद लेंगे. 

सलमान कई गांव को लेंगे गोद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने बाढ़ से प्रभावित फिरोजपुर गाँव का दौरा किया और सलमान के एनजीओ की तरफ़ से भेजी गई नावों को सौंप दिया है. जबकि बाकी तीनों को पूरे राज्य में रेस्व्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाएगा. दीपक बाली ने ही बताया कि जब हालात नॉर्मल हो जाएंगे, तब सलमान खान की फाउंडेशन Being हुसैनीवाला से सटे कई गांव को गोद लेगी और उनका फिर से विकास करने में योगदान करेगी.

सलमान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए की मदद की अपील

बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस में पंजाब में आई बाढ़ को लेकर चिंता जताई थी और मदद की अपील की थी. सलमान खान ने कहा था, “पंजाब हमेशा जरूरतमंदों की मदद करता रहा है, लेकिन आज खुद एक विकट परिस्थिति में है, इसलिए आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए. पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही मची है. किसानों के घर बह गए हैं और कई घर गिर गए हैं, जिससे उन लोगों के पास रहने की जगह नहीं बची, जबकि ये वही किसान हैं जो हमारे लिए खाना उगाते हैं. ये कौम सोशल सर्विस के लिए जानी जाती है.

एक्टर ने आगे कहा, “यह कौम लंगर और बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद के लिए प्रसिद्ध है. सैकड़ों सालों तक इस कौम ने लोगों को खाना बांटा है, किसी को निराश नहीं किया और भूखे पेट वापस नहीं भेजा.अब हमारी बारी है, हमें भी अपना योगदान देना चाहिए. पंजाब के कई सिंगर पहले ही मदद कर चुके हैं, और हम लोग भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता की कोशिश कर रहे हैं.”

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने दिए 5 करोड़

पंजाब के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामने आए हैं. एक्टर ने लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है. एक्टर ने लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में इस योगदान को दान नहीं बल्कि सेवा बताया. अक्षय कुमार ने कहा, मैं इस पर अपने विचार पर कायम हूं. हां, मैं पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को 'दान' देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं. मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान. मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए. रब मेहर करे.'

सोनू सूद बेघर लोगों को बनाकर देंगे घर

हाल ही में सोनू अपनी बहन मालविका सूद के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं थी, जिनमें वह बाढ़ पीड़ितों के बीच नजर आए थे. पहली तस्वीर में सोनू बाढ़ के पानी में नाव पर लोगों के साथ बैठे दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और मालविका गांव में हालात का जायजा लेते नजर आए .बाकी तस्वीरों में वह कभी पीड़ितों से बात करते तो कभी उनकी समस्याएं सुनते नजर आए.

वहीं बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मिल सोनू सूद ने कहा, “मंड जिले के बाउपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिन लोगों के घर पानी के बहाव के कारण नष्ट हो गए हैं उन्हें नए घर बनाकर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पानी से घिरे होने के बावजूद वह मंड जिले के लोगों के हौसले सलाम करते हैं क्योंकि आज भी भगवान की कृपा से वह ऐसे फल-फूल रहे हैं जैसे उन्हें भगवान से कोई शिकायत नहीं है.”

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें