Advertisement

7 Dogs teaser: संजय दत्त और सलमान खान की झलक देख दीवाने हुए फैंस, दमदार एक्शन थ्रिलर में दिखाएंगे दम

सलमान खान और संजय दत्त अरब फिल्म द सेवन डॉग्स में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज़ किया गया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. टीज़र की शुरुआत में संजय दत्त दिखाई देते हैं, जो हाथों में बंदूक़ पकड़े हुए दिख रहे हैं, एक्टर के चेहरे पर ख़तरनाक एक्सप्रेशन रहता हैं, जो काफी दिलचस्प लग रहा है.

7 Dogs teaser: संजय दत्त और सलमान खान की झलक देख दीवाने हुए फैंस, दमदार एक्शन थ्रिलर में दिखाएंगे दम

सलमान खान और संजय दत्त को साथ में देखने का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले ही संजय दत्त ने भाईजान के साथ फिर से काम करने का हिंट दिया था. 

द सेवन डॉग्स के टीज़र में दिखे सलमान-संजय!
अब लीजिए सलमान खान और संजय एक बार फिर से साथ नज़र आने वाले है, हालांकि दोनों किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं बल्कि अरब फिल्म में साथ दिखाई देने वाले है. दरअसल ये दोनों ही एक्टर्स अरब फिल्म द सेवन डॉग्स में नज़र आने वाले हैं, हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज़ किया गया है, जो  सोशल मीडिया पर छा गया है.

टीज़र की शुरुआत में संजय दत्त दिखाई देते हैं, जो हाथों में बंदूक़ पकड़े हुए दिख रहे हैं, एक्टर के चेहरे पर ख़तरनाक एक्सप्रेशन रहता हैं, जो काफी दिलचस्प लग रहा है. वहीं सलमान खान टीज़र के लास्ट में एंट्री लेते हैं. वो एकदम जबरदस्त स्टाइल में दिखाई देते हैं.

अरब फिल्म में सलमान-संजय का कैमियो!
बताया जा रहा है कि सलमान और संजय दत्त फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. लेकर रिपोर्ट्स के मुताबिक़  दोनों के सीन काफी अहम होने वाले हैं, इस साल फरवरी में ही दोनों स्टार्स रियाद में तीन दिन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि मिडिल ईस्ट में सलमान और संजय दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसलिए इन दोनों के सीन्स को ख़ास तहर से शूट किया है. 

फिल्म का बजट उड़ाएगा होश!
बता दें कि इस फिल्म में मिस्र के सितारे करीम अब्देल-अजीज और अहमद एज़ ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को  बैड बॉयज़ 3 फेम आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल-शेख ने प्रोड्यूस किया है. बताया जा रहा है की  40 मिलियन डॉलर के बजट पर बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर संग सलमान और संजय दत्त के करीबी संबध है. जिसकी वजह से ही दोनों एक्टर्स को कैमियो के लिए संपर्क किया गया था. 

यह भी पढ़ें

हिट है सलमान-संजय की जोड़ी!
सलमान खान और संजय दत्त के फैंस बडे़ पर्दे  पर दोनों को फिर से साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वो पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिनमें 1991 में आई फिल्म साजन, साल 2000 में आई फिल्म चल मेरे भाई  और साल 2002 में आई ये है जलवा शामिल हैं. सलमान और संजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को काफी पसंद आई है. पिछले साल, दोनों इंडो-कैनेडियन रैपर ढिल्लों के ट्रैक ओल्ड मनी के लिए फिर से साथ आए थे. इस गाने को काफी पसंद किया था. अब दोनों अरब की फिल्म में धमाल मचाते नज़र आएं

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें