Salman Khan के पिता सलीम खान को मिली नई धमकी: 'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं?'
सलमान खान के पिता सलीम खान को बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी मिली है। 18 सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान, एक बुर्का पहने महिला ने उन्हें कहा, "लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?" इस घटना ने सलीम खान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
19 Sep 2024
(
Updated:
20 Sep 2024
12:44 PM
)
Follow Us:
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी।जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था ।और अब, 18 सितंबर को एक नई घटना हुई । दरअसल सलमान के पिता, सलीम खान, को एक बुर्का पहने महिला ने धमकी दी।जी हां खबरें है कि जब सलीम खान सुबह अपनी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तब एक स्कूटर पर बैठी महिला उनके पास आई और धमकी दी,महिला ने कहा - "लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?" ये सुनकर सलीम खान चौंक गए। महिला ने धमकी देने के बाद अपने साथी के साथ वहां से भाग गई।
बता दें इस घटना की जानकारी तुरंत बांद्रा पुलिस को दी गई।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक छोटा criminal है, लेकिन उसका कोई बड़ा criminal record नहीं है।युवक का कहना है कि वो और उसकी गर्लफ्रेंड, जो बुर्का पहने थी, बस मजाक कर रहे थे। लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है।वैसे ये पहली बार नहीं है जब बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और उनके परिवार को निशाना बनाया है। इससे पहले भी, सलमान के घर पर फायरिंग की गई थी।
इस तरह की घटनाएं न केवल सलमान खान और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए चिंताजनक हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और दोनों आरोपियों पूछताछ करने की योजना बना रही है।
क्या है सलमान और बिश्नोई की दुश्मनी की वजह?
घटना साल 1988 की है जब सलमान खान 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म का काम राजस्थान में चल रहा था। 27-28 सितंबर की रात, सलमान और अन्य कलाकार शिकार पर निकले, जहां एक फार्महाउस के पास काले हिरण का शिकार किया गया।
इसके बाद, 1 अक्टूबर की रात जोधपुर के कंकाली गांव में दो काले हिरणों का शिकार हुआ। जब गांव वालों ने एक जिप्सी को वहां घूमते हुए देखा, तो वो दौड़कर गए और जिप्सी में सलमान खान का चेहरा पहचान लिया। इस घटना के बाद उन पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन उस समय वो छूट गए।लॉरेंस बिश्नोई की सलमान से दुश्मनी का कारण केवल काले हिरण का शिकार है, क्योंकि ये बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय है। सलमान पर काले हिरण के शिकार का आरोप होने के कारण ये विवाद शुरू हुआ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें