Advertisement

भाई सोहेल के तलाक पर सलमान खान ने ली चुटकी, बोले- "अब वो भी भाग गई"

नेटफ्लिक्स पर लौटे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 में सलमान खान ने की धमाकेदार एंट्री. शो के दौरान भाई सोहेल खान की शादी और तलाक पर मजाकिया अंदाज में किया खुलासा. सलमान के इस बयान पर हंसी से लोटपोट हुए कपिल शर्मा और दर्शक.

भाई सोहेल के तलाक पर सलमान खान ने ली चुटकी, बोले- "अब वो भी भाग गई"

लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर लौट आए हैं नेटफ्लिक्स के मंच पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 के साथ. और इस धमाकेदार वापसी को और भी खास बना दिया बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की मौजूदगी ने. शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम होते ही ट्रेंड में आ गया, और वजह सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि सलमान की कुछ ऐसी बातें थीं, जो किसी ने पहले नहीं सुनी थीं.

कपिल के शो में सलमान का खुलासा 

शो के दौरान सलमान खान ने अपनी खास अंदाज में एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई सोहेल खान के बारे में एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाली बात कह दी. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त और फेमस फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर एक-दो महीने के लिए उनके घर आए थे, लेकिन साल-दो साल तक वहीं रह गए.
इसी बीच सलमान ने बताया कि –
“इसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली... अब वो भी भाग गई है.”
इस मजाकिया कमेंट पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा, लेकिन कपिल शर्मा खुद भी इस बयान पर कुछ सेकेंड के लिए चुप रह गए.

सोहेल खान और सीमा की लव स्टोरी और तलाक

सलमान के मजाक के पीछे एक गंभीर सच्चाई भी है. सोहेल खान ने 1998 में फैशन डिजाइनर सीमा सचदेव से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के सेट पर शुरू हुई थी. हालांकि सीमा के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी.
कई सालों तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन 2024 में कपल ने तलाक लेने का फैसला किया. उनके दो बेटे हैं – निरवान और योहान. अब पहली बार सलमान खान ने इस तलाक को लेकर सार्वजनिक मंच पर प्रतिक्रिया दी है, और वो भी अपने चुटीले अंदाज में.

‘सिकंदर’ पर खुद ही ली चुटकी

इसी एपिसोड में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी हंसी-मजाक किया. उन्होंने खुद ही ये माना कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. उनके इस अंदाज ने ये साबित कर दिया कि वो ना सिर्फ खुद पर हंस सकते हैं, बल्कि अपनी बातों से माहौल को हल्का बनाना भी जानते हैं.

फैंस ने कहा – “ऐसे सलमान को और देखना है”

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ पहला एपिसोड फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा. सलमान की मस्ती, कपिल शर्मा की सिंगिंग और शो की शानदार एनर्जी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फैंस सलमान के इस बिंदास अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के इस सीजन की शुरुआत जितनी शानदार रही, उतनी ही खास रही सलमान खान की मौजूदगी. जहां एक ओर उन्होंने भाई सोहेल के तलाक को लेकर खुलकर बात की, वहीं दूसरी ओर अपने ऊपर भी हंसने का दम दिखाया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें