Advertisement

KBC से अमिताभ बच्चन को सलमान खान ने किया रिप्लेस, अब हॉट सीट पर बैठ 'टाइगर' बोलेगा देवियो और सज्जनो आप देख रहे कौन बनेगा करोड़पति!

दावा किया जा रहा है कि अमिताभ के मना करने के बाद केबीसी के मेकर्स सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं, अगर सभी चीजें ठीक बैठीं तो बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान केबीसी की कुर्सी पर बैठकर कहेंगे, देवियों और सज्जनों आप देख रहे हैं कौन बनेगा करोड़ पति.

23 May, 2025
( Updated: 23 May, 2025
11:28 AM )
KBC से अमिताभ बच्चन को सलमान खान ने किया रिप्लेस, अब हॉट सीट पर बैठ 'टाइगर' बोलेगा देवियो और सज्जनो आप देख रहे कौन बनेगा करोड़पति!
कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र हो और अमिताभ बच्चन की चर्चा ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है. सालों से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं, अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने इस शो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. 

अमिताभ बच्चन ने छोड़ा केबीसी!

दरअसल अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक्टर ने कौन बनेगा करोड़पति को छोड़ने का मन बना लिया है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो का प्रोमो शूट करने के बाद एक्टर ने इसे होस्ट करने से मना कर दिया है, इस ख़बर के सामने के बाद से ही बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है. 

अमिताभ की जगह हॉट सीट पर बैठेंगे सलमान!

वहीं इस बीच एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमिताभ के मना करने के बाद शो के मेकर्स सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं, अगर सभी चीजें ठीक बैठीं तो बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान केबीसी की कुर्सी पर बैठकर कहेंगे, देवियों और सज्जनों आप देख रहे हैं कौन बनेगा करोड़ पति. 

शो के मेकर्स ने सलमान पर लगाया दांव!

सलमान खान जल्द ही बिग बॉस सीज़न 19 का प्रोमो शूट करने वाले हैं, कहा जा रहा है कि जुलाई में सलमान खान बिग बॉस का शुरू करने वाले हैं, ऐसे में अब उन्हें कौन बनेगा करोड़पति भी शूट करना पड़ सकता है. एक लीडिंग वेबसाइट से जुड़े सूत्र ने बताया कि “सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं. उनका देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है. इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'केबीसी 3' की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं.”

क्या अमिताभ ने व्यक्तिगत कारणों से छोड़ा शो!
सूत्र ने आगे बताया कि “अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत कारणों से कौन बनेगा करोड़पति छोड़ सकते हैं. सोनी टीवी ने ऐसे में अब सलमान खान को अप्रोच किया है. वह भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं.”

4 अप्रैल को आया था शो का प्रोमो!
4 अप्रैल को ही अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो वीडियो के ज़रिए इसके नए का ऐलान किया था, एक्टर ने खुलासा किया था  केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को 'सोनी लिव ऐप', एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. लेकिन अब एक्टर की शो को छोड़ने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है, साथ ही अमिताभ बच्चन के फैंस भी निराश हो गए हैं. 

केबीसी के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं अमिताभ!
बता दें कि क़ौन बनेगा करोड़पति सबसे लंबा चलने वाला क्विज़ शो है, इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. 24 सालों में अब तक इसके 16 सीज़न आ चुके हैं, शो के 15 सीज़न अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं, वहीं  सीज़न 3 शाहरुख खान ने होस्ट किया गया था. जो साल 2007 में आया था, शाहरुख इस शो के ज़रिए अमिताभ बच्चन वाला जादू नहीं चला पाए थे. जिसके बाद से ही लगातार बिग बी ही इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. बताते चलें की कौन बनेगा करोड़पति इस साल अगस्त के महीने में ऑन एयर होगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें