Advertisement

सलमान खान ने आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड पर ली मजेदार चुटकी, कहा- जब तक वो शादी को परफेक्ट नहीं बनाएंगे...

सलमान खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी श्रेट को लेकर मजेदार चुटकी ली. इस मजाकिया पल पर कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह हंसी से लोटपोट हो गए. जानिए पूरा किस्सा और देखें शो का दिलचस्प प्रोमो.

सलमान खान ने आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड पर ली मजेदार चुटकी, कहा- जब तक वो शादी को परफेक्ट नहीं बनाएंगे...
नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर लौट रहा है और इस बार मस्ती का मीटर दोगुना होने वाला है.सीजन 3 का आगाज होगा इस शनिवार, 21 जून से, और पहले ही एपिसोड में नजर आएंगे बॉलीवुड के 'दबंग' – सलमान खान.
 
प्रोमो में दिखा सलमान का मस्तीभरा अंदाज
 
नेटफ्लिक्स ने शो का पहला प्रोमो रिलीज किया है, जो दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सलमान न सिर्फ हंसी का फुल डोज देते हैं, बल्कि अपनी ही फ्लॉप फिल्म 'सिकंदर' का मजाक उड़ाकर साबित कर देते हैं कि वो खुद पर भी हंस सकते हैं.
 
आमिर की गर्लफ्रेंड पर कपिल का सवाल
 
एक सीन में कपिल शर्मा, सलमान से मजेदार सवाल करते हैं:
"आमिर भाई ने अपनी गर्लफ्रेंड से सबको मिला दिया है... वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर नहीं रहे हैं?"
इस पर सलमान मुस्कुराते हुए कहते हैं:
"आमिर एक परफेक्शनिस्ट है... जब तक शादी को परफेक्ट नहीं बना ले, करेगा नहीं!"
और फिर शुरू होता है ठहाकों का तुफान खुद सलमान, कपिल, अर्चना और सिद्धू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
 
फैंस के साथ सलमान का मजाकिया अंदाज
 
शो में एक सेगमेंट में सलमान खान अपने लुक में आए फैंस से बातचीत करते हैं. मजे लेते हुए वो पूछते हैं,
"सब ठीक है ना? ‘सिकंदर’ से कोई खास फर्क तो नहीं पड़ा?"
इस पर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है.
 
सुनील ग्रोवर और कृष्णा फिर पुराने अंदाज में
 
इस बार एक बार फिर से सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी अपने मजेदार अवतारों में लौट आए हैं। प्रोमो में दोनों को शाहरुख और सलमान के गेटअप में देखा गया है, जो शो की हंसी की डोज को और भी हाई लेवल पर ले जाते हैं.
 
आमिर खान का पुराना कमेंट भी बना चर्चा का हिस्सा
दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में आमिर खान से भी सलमान को लेकर एक सवाल पूछा गया था कि क्या सलमान भी कभी अपनी गौरी ढूंढेंगे? इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा:
"सलमान अब क्या ढूंढ़ेगा?"
और यही दोस्ताना खिंचाई अब कपिल के मंच पर भी दिखाई दी.
 
कौन हैं आमिर खान की नई खास दोस्त गौरी स्प्रैट?
 
आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट है, जो बेंगलुरु की रहने वाली हैं और फिलहाल मुंबई में एक ब्यूटी सैलून चलाती हैं. आमिर और गौरी की दोस्ती करीब 25 साल पुरानी है, लेकिन उनका रिलेशन कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है. गौरी को बॉलीवुड की चकाचौंध में खास दिलचस्पी नहीं है, जिससे आमिर को उनके साथ एक सादा और सच्चा रिश्ता बनाने का मौका मिला. हाल ही में आमिर ने अपने 60वें बर्थडे पर मीडिया से मुलाकात के दौरान गौरी को सबके सामने इंट्रोड्यूस किया और अपने रिश्ते की पुष्टि भी की.

 
कब और कहां देखें?
 
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 की वापसी के साथ हंसी का धमाका तय है. इस बार शो शनिवार, 21 जून 2025 से शुरू हो रहा है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. शो के पहले ही एपिसोड में दर्शकों को सरप्राइज देने आ रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, जो इस सीजन की ओपनिंग को और भी मजेदार बनाने वाले हैं.
 
इस बार शो में क्या नया है?
 
इस बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. शो में नए गेस्ट्स के साथ नई स्क्रिप्ट और ताजगी से भरे कॉन्टेंट की भरमार होगी. सबसे खास बात ये है कि सुनील ग्रोवर और नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है, जिससे पुराने दर्शकों को फिर से वही मजा मिलेगा. हर हफ्ते बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शो की शान बढ़ाएंगे और कपिल शर्मा की जबर्दस्त टीम अपने चुटीले अंदाज़ में हंसी का पिटारा खोलने को तैयार है.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें