Advertisement

PM Modi के मुरीद हुए Saif Ali Khan, कभी किए थे Rahul Gandhi के गुणगान !

बता दें कि हाल ही में पूरे कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी । दरअसल सैफ़ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर , नीतू कपूर , करीना कपूर खान, समेत कपूर परिवार के ज़्यादातर सदस्यों ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की थी और राज कपूर की 100 वी जयंती मनाने के लिए उन्हे ख़ास निमंत्रण भी दिया था । इस मुलाक़ात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक्टर पीएम मोदी की तारीफ़ करते दिख रहे हैं।

16 Dec, 2024
( Updated: 16 Dec, 2024
04:00 PM )
PM Modi के मुरीद हुए Saif Ali Khan, कभी किए थे Rahul Gandhi के गुणगान  !
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहाने वालों की कमी नहीं है । नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके चार्म का हर कोई दीवाना है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ पीएम मोदी की फ़ैंन हैं। अब ब़ॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली खान भी पीएम मोदी के फ़ैन हो गए हैं ।  कभी विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सबसे हिम्मत वाला पॉलिटिशन बताने वाले  उनकी जमकर तारीफ़ करने वाले सैफ़ अली खान अब मोदी के दीवाने हो गए हैं। ये दूसरा मौका है जब सैफ़ अली खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं । 

बता दें कि हाल ही में पूरे कपूर परिवार  ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी । दरअसल सैफ़ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर , नीतू कपूर , करीना कपूर खान,  समेत कपूर परिवार के ज़्यादातर सदस्यों ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की  थी और राज कपूर की 100 वी जयंती मनाने के लिए उन्हे ख़ास निमंत्रण भी दिया था । इस मुलाक़ात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक्टर पीएम मोदी की तारीफ़ करते दिख रहे हैं। 

बता दें कि हाल ही में एक पीएम मोदी से मुलाक़ात का ज़िक्र कर सैफ़ अली खान ने एक लीडिंग बेवसाइट से बातचीत में कहा की - पीएम ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे।मुझे खुशी है कि मैं करीना, करिश्मा और रणबीर के कारण इस मुलाकात का हिस्सा बन सका। राज साहब की 100वीं जयंती मनाने के लिए उनके नाम पर एक डाक टिकट होना परिवार के लिए बड़ा सम्मान है।पीएम एक दिन संसद में रहने के बाद हम लोगों से मिलने आए थे। इसलिए मुझे लगा कि वो थके हुए होंगे, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए हम सभी से बहुत अच्छे से मुलाकात की। पीएम पूरे टाइम हम सबके साथ अटेंटिव रहे।

सैफ़ अली खान ने आगे कहा की - पीएम ने तैमूर और जेह के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने मेरी मां शर्मिला टैगोर और दिवंगत पिता मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की। उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे।करीना के कहने पर पीएम ने तैमूर और जेह के लिए एक कागज पर सिग्नेचर किए थे। मुझे लगा कि वह देश चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और फिर भी सभी चीजों में जुड़ने के लिए समय निकाल रहे हैं। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है तो पीएम ने बताया कि उनको रात में लगभग तीन घंटे का ही आराम मिलता है। यह मेरे लिए एक खास दिन था। पीएम को हमसे मिलने और परिवार को इतना सम्मान देने के लिए धन्यवाद।

बता दें कि कुछ महीनों पहले सैफ़ अली खान एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे।इस दौरान एक्टर ने अपनी निजी ज़िंदगी से लेकर पॉलिटिकल मुद्दों पर भी बात की।सैफ़ अली खान से इवेंट के दौरान पूछा गया था की उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था  उन्हें मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन पसंद हैं। वहीं इसी दौरान सैफ़ अली खान से पूछा गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल और भी बाक़ी पॉलिटिशियन में से आपको कौन सबसे हिम्मतवाला पॉलिटिशियन लगता है।जो देश को आगे लेकर चल सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था -  “मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था. एक वक्त था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरिस्पेक्ट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदल दी. उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है.”

कहना ग़लत नहीं होगा की कभी राहुल गांधी के गुण गाण करने वाले सैफ़ अली खान अब पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं। सैफ़ अली खान के अलावा करीना कपूर खान भी देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ कर चुकी हैं। करीना ने  पीएम मोदी से मुलाक़ात करने के बाद इस पल को सपना सच होने जैसा बताया था । करीना ने कहा था की पीएम मोदी के साथ में बैठकर कुछ शब्द बोलना उनके लिए सपने जैसा है । वहीं अब सैफ़ अली ख़ान  भी मोदी की पॉवर का लोहा मान गए हैं। चलिए जाते जाते दिखाते हैं आपको सैफ़ अली खान का वो वीडियो जिसमें वो पीएम मोदी के सामने उनकी तारीफ़ करते दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें