वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' पर बवाल, प्रोड्यूसर और होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उल्लू ऐप की वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' पर विवाद गहराया है. शो के प्रोड्यूसर और होस्ट अजय खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.जानें इस विवाद के बारे में पूरी जानकारी और वेब सीरीज पर क्या आरोप लगाए गए हैं.

Author
03 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:12 AM )
वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' पर बवाल, प्रोड्यूसर और होस्ट एजाज खान  के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने और महिलाओं के अश्लील चित्रण के आरोप में अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.

एफआईआर और पुलिस की कार्रवाई

बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने इस शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 3(5), आईटी एक्ट की धारा 67(अ) और 67, साथ ही महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है.

गौतम रावरिया ने अपने बयान में कहा कि उन्हें 25 अप्रैल को 'हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिली, जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा और दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सामग्री 'देवी समान महिलाओं' का अपमान करती है. उनका दावा है कि उन्होंने यह शो अपने परिवार के साथ देखा और इसके दृश्य बेहद आपत्तिजनक पाए.

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से इस शो को लेकर कई शिकायतें मिली थीं. जब उन्होंने शो की जांच की, तो पाया कि यह वेब सीरीज न केवल उल्लू ऐप पर उपलब्ध है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसके लिंक शेयर किए जा रहे हैं.

प्रोड्यूसर और होस्ट पर आरोप

रावरिया का आरोप है कि प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान ने मिलीभगत करके ऐसी सामग्री तैयार की जो महिलाओं का अपमान करती है और समाज में गलत संदेश फैलाती है. जब उन्होंने एजाज खान से इस पर बात करनी चाही, तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

इसके बाद, बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को उल्लू ऐप के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में एक लिखित आवेदन देकर ‘हाउस अरेस्ट’ सीरीज को बंद करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उल्लू ऐप ने फिलहाल विवादित एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, लेकिन अब कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें