Advertisement

राम कपूर ने एकता कपूर से मतभेद की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा– मैं कभी नहीं भूलूंगा कि...

टीवी और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में एकता कपूर के साथ अपने रिश्ते और पुरानी अनबन पर खुलकर बात की है. इस बयान में उन्होंने बताया कि वह कभी नहीं भूल पाएंगे क्या हुआ था और क्यों उनके बीच दूरियां बढ़ी. जानिए क्या है उस विवाद की असली वजह .

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
02:00 PM )
राम कपूर ने एकता कपूर से मतभेद की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा– मैं कभी नहीं भूलूंगा कि...

इंडियन टेलीविजन के सबसे पसंदीदा और चर्चित चेहरों में से एक, राम कपूर ने आखिरकार उस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जो काफी वक्त से सुर्खियों में बना हुआ था- उनके और प्रोड्यूसर एकता कपूर के बीच कथित दूरी.

सोशल मीडिया पर काफी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. लेकिन अब राम कपूर ने एक एक्सक्लूसिव बातचीत में पूरे मामले को बेहद शांत और सधे हुए अंदाज में सामने रखा है बिना किसी आरोप या कटाक्ष के, बल्कि पूरी गरिमा के साथ.

"उन्होंने मुझे वो दिया जो कोई और नहीं दे सका"

जब राम कपूर से सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या वो एकता कपूर से जुड़ी इन चर्चाओं पर कुछ कहना चाहेंगे, तो उनका जवाब भावुक लेकिन साफ था:“वो जो चाहें कह सकती हैं, लेकिन मैं एक शब्द भी नहीं कहूंगा. क्योंकि उन्होंने मुझे वो दिया जो कोई और नहीं दे सका.”

राम ने साफ कहा कि जब उनका करियर शुरू हो रहा था और उन्हें इंडस्ट्री में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था, तब एकता कपूर ने उन पर भरोसा जताया और वही भरोसा उनके करियर की नींव बना. उन्होंने कहा -

“जब कोई मुझ पर यकीन नहीं कर रहा था, उस वक्त उन्होंने मुझे एक चांस दिया और उसके लिए मैं आज भी उनका शुक्रगुज़ार हूं. उनके पास पूरा हक है जो वो मेरे बारे में कहना चाहें. मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा.”

'बड़े अच्छे लगते हैं' और वो वायरल बयान

हाल ही में राम कपूर ने अपने फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के एक इंटिमेट सीन को लेकर एकता कपूर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ ही वक्त बाद, एकता कपूर ने एक पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए किसी को “गैर-पेशेवर” कहकर जवाब दिया.फैन्स और मीडिया ने इसे राम कपूर की ओर इशारा समझा, और फिर से अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया.लेकिन तमाम ट्रोलिंग और गॉसिप के बीच, राम कपूर ने न तो पलटवार किया और न ही कोई बयानबाजी उन्होंने शांति से पूरी स्थिति को समझदारी से हैंडल किया.

क्लास और परिपक्वता की मिसाल

आज की इंडस्ट्री में, जहाँ हर छोटी बात सोशल मीडिया पर तूफान बन जाती है, राम कपूर का ये रवैया ये दिखाता है कि वो सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक क्लास एक्टर हैं.
“आप यह नहीं भूल सकते कि किसी ने आपके लिए क्या किया है,” — राम कपूर की ये एक लाइन उनके पूरे सोचने के तरीके को बयां कर देती है.

यह भी पढ़ें

बता दें राम कपूर का ये शांत और पॉजिटिव रुख एक मैसेज की तरह है कि इंडस्ट्री में कामयाबी के पीछे जो लोग होते हैं, उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.उन्होंने इस पूरे विवाद को जिस सम्मानजनक अंदाज में संभाला, वो उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी खास बनाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें