Advertisement

काम से ब्रेक लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत, सड़क किनारे पत्तल में खाया खाना, सादगी के दीवाने हुए फैंस

रजनीकांत अपने काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे हैं, आध्यात्मिक यात्रा की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इसमें एक्टर आम लोगों की तरह पत्तल में सड़क किनारे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.

काम से ब्रेक लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत, सड़क किनारे पत्तल में खाया खाना, सादगी के दीवाने हुए फैंस

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चाओं में बने रहते हैं, एक्टर का फिल्मों में अलग ही तरह का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन असल जिंदगी में भी थलाइवा का सादगी भरा अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है. 

काम से ब्रेक लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत 

दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर रजनीकांत की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनकी सादगी को देखकर हर कोई उनकी तारीफ़ करता दिख रहा है. बता दें कि रजनीकांत अपने काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे हैं, हिमालय में आध्यात्मिक यात्रा की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. 

स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे रजनीकांत

इसमें रजनीकांत आम लोगों की तरह पत्तल में सड़क किनारे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, रजनीकांत ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम गए और स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां अपने प्रवास के दौरान, थलाइवा ने गंगा घाट पर ध्यान किया और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद वह द्वाराहाट गए थे. 

पत्तल में खाना खाते दिखे रजनीकांत

रजनीकांत की इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हैं.  इनमें से एक में रजनीकांत सफेद कपड़े पहने एक पुल पर पत्तल में खाना खाते दिख रहे हैं.  इस फोटो में पीछे उनकी कार खड़ी दिखी. उनकी इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है.  

रजनीकांत की सादगी के दीवाने हुए फैंस

कई सोशल मीडिया यूजर इस फोटो पर कमेंट करते हुए रजनीकांत की सिंपलिसिटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “सादगी दक्षिण से आती है, वहाँ के लोग हमेशा शांति पसंद करते हैं. प्यारे लोग.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Unko pata bai apna culture kya hai , aur Rajni sir ko logo ne superstar banaye unko pata hai simplicity hi asli jeevan hai.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, "पर्दे पर और पर्दे के पीछे, दोनों जगह एक महान व्यक्ति! इतनी प्रसिद्धि और सफलता के बावजूद, रजनीकांत सादगी और विनम्रता के साथ जीते हैं. सभी के लिए एक सच्चा उदाहरण कि महानता ज़मीन से जुड़े रहने और जीवन की बुनियादी बातों से जुड़े रहने में निहित है."

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Superstar for a reason.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “लोग इनकी सादगी के दीवाने हैं.”

टीवीके की रैली में हुई भगदड़ पर जताया था दुख

बता दें कि कुछ दिनों पहले रजनीकांत ने एक पोस्ट में एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की मौत की खबर दिल को झकझोर देने वाली है. इसके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों को सांत्वना.”

कुली ने बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा कारोबार किया था?

वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन ने भी अहम रोल निभाया था.  यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का मुक़ाबला ऋतिक रोशन- जूनियर NTR की फिल्म वॉर 2 से हुआ था, रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफ़िस पर वॉर 2 को पटखनी दी थी. कुली ने दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ की कमाई की थी. 

जेलर 2 में नजर आएंगे रजनीकांत 

रजनीकांत जल्द ही फिल्म ‘जेलर-2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है.

यह भी पढ़ें

फिल्म का डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें