Advertisement

शिव की बारात पर Rahul Gandhi ने दिया चौंकाने वाला बयान, Kangana ने सिखा दिया सबक़ !

राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने संसद में शिव की बारात पर ऐसा बयान दे दिया। जिसके बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ज़ोरदार हमला बोला है। बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में महाभारत के चक्रव्यूह से लेकर शिव जी की बारात को लेकर बयान दिया था। जोकि कंगना रनौत को रास नहीं आया। अब कंगना ने राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है की जिस तरह की राहुल गांधी बात करते हैं। उनका ड्रग टेस्ट होने चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं।

शिव की बारात पर Rahul Gandhi ने दिया चौंकाने वाला बयान, Kangana ने सिखा दिया सबक़ !

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोलने से पहले सोचते नहीं क्या बोल रहे हैं  मोदी विरोध में राहुल गांधी अपना आपा ही खो बैठते हैं बीते कुछ दिनों में राहुल गांधी संसद में कई अपने बयानों से हंगामा मचा चुके हैं।  पिछली बार संसद में राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर कांग्रेस के चुनावी चिन्न की तुलना अभय मुद्रा से कर दी थी इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया था जिसके बाद संसद में बवाल मच गया था अब राहुल गांधी ने एक बार फिर से ससंद में अपने बयानों से हंगामा कर दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा की हिंदू धर्म में चक्रव्यूह का अपोज़िट शिव की बारात होती है।  शिव की बारात में कोई भी सकता है।  बारात में सकता है नाच सकता है अपना सपना देख सकता है।  लेकिन इनके चक्रव्यूह में सिर्फ़ 6 लोग हैं और ये लड़ाई चक्रव्यूह और शिव की बारात के बीच की है। 


कंगना ने राहुल गांधी पर निकाला ग़ुस्सा !


अब राहुल गांधी के द्वारा संसद में दिए गए शिव बारात वाले बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ज़ोरदार हमला बोला है।  बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में महाभारत के चक्रव्यूह से लेकर शिव जी की बारात को लेकर बयान दिया था। जोकि कंगना रनौत को रास नहीं आया। अब कंगना ने राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है की जिस तरह की राहुल गांधी बात करते हैं।  उनका ड्रग टेस्ट होने चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लताड़ लगाते हुए कहा की- कल भी संसद में कॉमेडी शो किया गया।  उनमें कोई गरिमा नहीं है।  कल वो वहां कह रहे थे कि शिव जी की बारात है और ये चक्रव्यूह है। मुझे लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं। कंगना ने कहा, जिस हालत में वे संसद पहुंचकर बदहवास बातें करते हैं।  मैं कल देखकर आश्चर्यचकित हो गई।  संसद में उन्होंने कहा कि ये जो कॉम्पटीशन है। ये शिवजी की बारात और चक्रव्यूह में है। क्या इस बात से नहीं लगता कि किसी आदमी का ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए? मुझे लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए, या तो वो शराब के नशे में या ड्रग्स के नशे में थे। 


बता दे कि संसद  में राहुल गांधी ने महाभारत के चक्रव्यूह से यूनियन बजट की तुलना की थी जिसमें अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया था राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए संसद में कहा था-जो 'चक्रव्यूह' बनाया है।  इससे करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ है।  हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे।  इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है।  जिससे आप सब डरते हैं।  INDIA ब्लॉक इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा।  इसी सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे। 


बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी संसद में इस तरह के बयान देकर बुरी फंस गए हो  इससे पहले भी वो कई बार संसद में अपनी हदें पार कर चुके हैं जबसे मोदी सरकार ने नए बजट का ऐलान किया है  तभी से राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष बवाल मचा रहा है  कुछ दिनों पहले विपक्ष ने संसद के बाहर बजट को लेकर जमकर हंगामा किया था जिसमें राहुल गांधी , अखिलेश यादव,. सोनिया गांधी और जया बच्चन समेत कई विपक्षी नेता शामिल थे  वैसे जिस तरह से कंगना ने राहुल गांधी को लताड़ा है  उसपर आपका क्या कहना है हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें