Karwa Chauth पर Raghav Chadha ने खींची Parineeti की चोटी, बोले- मेरी प्यारी पारू
इस प्यारे से कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करवा चौथ से जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ शेयर की है। जिसमें दोनों ही काफ़ी अच्छे लग रहे हैं।एक फ़ोटो में राधव चड्ढा परिणीति की पोनी टेल खींचते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फ़ोटो चर्चा का विषय बन गई है। फैंस सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा की करवा चौथ वाली फ़ोटोज़ खूब पसंद कर रहे हैं।दरअसल राघव चड्ढा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कपल हाथ पकड़े गार्डन में टहलते नजर आ रहा है।
21 Oct 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
02:58 AM
)
Follow Us:
बॉलीवुड में बड़े ही धूम धूम से करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने धूम धाम से करवा चौथ का मनाया था। बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा ने भी अपना दूसरा करवा चौथ मनाया।पिछले साल ही परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राधव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे थे। अक्सर ही ये पॉवर कपल चर्चा में बना रहता है।अब इस प्यारे से कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करवा चौथ से जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ शेयर की है। जिसमें दोनों ही काफ़ी अच्छे लग रहे हैं।एक फ़ोटो में राधव चड्ढा परिणीति की पोनी टेल खींचते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फ़ोटो चर्चा का विषय बन गई है। फैंस सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा की करवा चौथ वाली फ़ोटोज़ खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल राघव चड्ढा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कपल हाथ पकड़े गार्डन में टहलते नजर आ रहा है। दूसरे में एक-दूसरे को देखता तो तीसरे में परिणीति पति राघव को मेंहदी दिखाती नजर आ रही हैं। वहीं एक फ़ोटो में राघव परि को जल पिलाते दिख रहे हैं।राघव चड्ढा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करवा चौथ की तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों को साझा कर उन्होंने लिखा -‘मैं इस बात से बहुत हैरान हूं कि आप पूरे दिन इतनी ताकत के साथ कैसे व्रत करती हैं। आपने सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक इस दिन में इतना प्यार और समर्पण व्यक्त किया है कि मैं बहुत भावुक हूं... यह मुझे आश्चर्य में डालता है और मैं कभी भी इस तरह की निःस्वार्थता की बराबरी कैसे कर सकता हूं... हैप्पी करवा चौथ, मेरी प्यारी पारू।
वहीं, राधव के अलावा परिणीति चोपड़ा ने भी करवा चौथ की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर किया है। वहीं एक तस्वीर में राघव, परिणीति की पोनीटेल खींचते हुए नजर आ रहे हैं।परिणीति ने फ़ोटोज़ शेयर करते हुए लिखा - ‘मेरा चांद और मेरे सितारे। मेरे जीवन के प्यार को करवा चौथ की शुभकामनाएं’।
बता दें कि परिणीति चोपड़ा द्वारा साझा की गईं तस्वीरों में एक्ट्रेस अन्य महिलाओं के बीच सरगी थाली के साथ व्रत रखते नजर आ रही हैं। ‘परिणीति चोपड़ा ने करवा चौथ व्रत के लिए गुलाबी रंग के सलवार सूट को पहना था, जिसके साथ वो हल्के कान के झुमके को पेयर करती नजर आईं। वहीं, राघव पिस्ता हरे कुर्ता पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहने नजर आए।
परिणीति ने इस अवसर के लिए अपनी साधारण सी मेंहदी डिजाइन की एक झलक भी दिखाई थी। परिणीति और राघव ने मई 2023 में दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। उन्होंने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी।
बता दें कि परिणीति इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। इस बायोग्राफिकल-ड्रामा में परिणीति चोपड़ा के साथ दिलजीत दोसांझ भी थे। जिन्होंने फिल्म में लोक गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था।वहीं परि ने अमरजोत का किरदार निभाया था। फ़िल्म में परिणीति एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी।लोगों ने उनके काम को काफ़ी पसंद किया था। इस फ़िल्म के लिए एक्ट्रेस ने 16 किलो वजन बढ़ाता था। इस किरदार के लिए एक्ट्रेस ने काफ़ी मेहनत भी की थी। एक्टिंग करने के साथ साथ उन्होंने फ़िल्म में लाइव गाने भी गाए थे।बताते चलें की फ़िलहाल परिणीति चोपड़ा ने अपनी नई फ़िल्म का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं की एक्ट्रेस अब तक अपनी नई फ़िल्म का ऐलान करती हैं।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें