Pushpa 2 ने तीसरे दिन रचा ऐसा इतिहास, Shahrukh,Salman और Sunny Deol का किया बुरा हाल !

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ़ रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं कर रही है।बल्कि कई बड़े बड़े रिकॉर्ड भी सेट कर रही है। अब पुष्पा 2 ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में तीन दिनों के अंदर 205 करोड़ की कमाई कर डाली है। हिंदी भाषा में तीन दिनों के अंदर इतना कलेक्शन अभी तक किसी फ़िल्म ने नहीं किया है ।

Pushpa 2 ने तीसरे दिन रचा ऐसा इतिहास, Shahrukh,Salman और Sunny Deol का किया बुरा हाल !
फ़ायर से वाइल्ड फ़ायर बना पुष्पा इस वक़्त काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। नेशनल से इंटरनेशनल क्या हुआ पुष्पा इसने तो सभी की बैंड बजाकर रख दी है। दरअसल पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ़ रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं कर रही है।बल्कि कई बड़े बड़े रिकॉर्ड भी सेट कर रही है। अब पुष्पा 2 ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। 

दरअसल पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में तीन दिनों के अंदर 205 करोड़ की कमाई कर डाली है। हिंदी भाषा में तीन दिनों के अंदर इतना कलेक्शन अभी तक किसी फ़िल्म ने नहीं किया है । पुष्पा ने इस मामले में शाहरुख़ की जवान और पठान , रणबीर कपूर की एनिमल ,सलमान खान की टाइगर 3,  यश की केजीएफ 2, राज कुमार राव की स्त्री 2, सनी देओल की ग़दर 2,प्रभास की बाहुबली, और रणबीर कपूर की संजू को करारी मात दे दी है। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के ज़रिए इन सभी फ़िल्मों को एक झटके में हरा दिया है। कहना ग़लत नहीं होगा की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस का बाप निकल गया है। 

बता दें कि जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में तीन दिनों में 205 करोड़ की कमाई की है। वहीं जवान ने 180.45 करोड़, एनिमल ने 176.58 करोड़,पठान ने 161 करोड़, टाइगर 3 ने 144.50 करोड़ ,केजीएफ ने 143.64 करोड़, stree 2 ने 136.40 करोड़. ग़दर 2 ने 134.88 करोड़ , बाहुबली 2 ने 128 करोड़ और संजू ने 120.8 करोड़ की कमाई की थी । 

वहीं अब पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में तीन दिनों  में 205 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। जिसे तोड़ पाना बाकी स्टार्स के लिए आसान नहीं होने वाला है। पुष्पा 2 को लेकर लोगों में वाकेई में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है, फ़िल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है, वो उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की पुष्पा 2 थियेटर्स से इतनी आसानी से नहीं उतरने वाली है। 500 करोड़ के बजट में बनी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पहले ही अपना बजट वसूल चुकी है। 

बता दें कि अल्लू अर्जुन की ये फ़िल्म एक पैड इंडिया फ़िल्म है, ज़िसे हिंदी के साथ साथ तमिल,तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है। पुष्पा 2 पहले दिन ही 175 करोड़ की कमाई कर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी  ।  पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आए हैं। इस बार पुष्पा फ़ायर नहीं है, बल्कि wild fire है। इतना ही नहीं इस बार पुष्पा नैशनल नहीं इंटरनेशल बन गया है। 

फ़िल्म का पहला पार्ट पुष्पा साल 2021 में रिलीज़ हुआ था। इस फ़िल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया था । वहीं दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी । फ़िल्म ने ये Collection तब किया था, जब भारत में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी । फ़िल्म का पहला पार्ट इतना पसंद किया गया था की पब्लिक इसके दूसरे पार्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी । अब फाइनली पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म और कौन कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें