पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा बुरी तरह हुए घायल, सिर और चेहरे की चोट से फैंस में चिंता बढ़ी

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को हाल ही में शूटिंग के दौरान गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें सिर और चेहरे पर गहरी चोटें शामिल हैं। इस हादसे के बाद फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Author
23 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:55 PM )
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा बुरी तरह हुए घायल, सिर और चेहरे की चोट से फैंस में चिंता बढ़ी
अभिनेता-गायक गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। रविवार को अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने बताया कि पहले स्टंट पर ही उन्हें यह चोट लग गई। एक्शन करना मुश्किल है लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए खूब मेहनत करेंगे। 

अस्पताल के बेड पर लेटे हुए रंधावा ने प्रशंसकों को चोट लगने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सर्वाइकल कॉलर लगाए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने थंब्स अप भी किया।


चोट के बावजूद हौसला बरकरार

अभिनेता ने बताया कि चोट लगने के बाद भी उनका हौसला टूटा नहीं, वह बरकरार है। उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद।”अभिनेता ने अपने दर्द की ओर इशारा करते हुए बताया कि वास्तव में एक्शन काफी मुश्किल काम है। उन्होंने लिखा, “एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं खूब मेहनत करूंगा।”

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस की शुभकामनाएं

रंधावा की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए लिखा, "क्या?" गायक मिका सिंह ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ।" अनुपम खेर ने लिखा, "आप अच्छे इंसान हैं। जल्द ठीक हो जाएंगे।" ओरी ने इस खबर पर चिंता जताते हुए जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाओ।"



रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की कामना करते हुए अभिनेत्री-गायिका इला अरुण ने लिखा, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आई लव यू। आप हमारे लिए बहुत अनमोल हैं पुत्तर जी, भगवान आपका भला करें शुभकामनाएं।" पुलकित सम्राट ने लिखा, "वीरे जल्दी ठीक हो जा।" वहीं, गायक सचेत टंडन ने लिखा, "जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।"

कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना करते हुए कहा, "भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ।"

Input : IANS


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें