Advertisement

19 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा को झेलना पड़ा था कास्टिंग काउच, किया बड़ा खुलासा

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कास्टिंग काउच पर अपना दर्द साझा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि महज 19 साल की उम्र में एक डायरेक्टर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें शर्मिंदा किया था। प्रियंका ने कहा कि उस वक्त उन्हें खुद को बचाने के लिए फिल्म छोड़नी पड़ी।

31 Jan, 2025
( Updated: 31 Jan, 2025
07:18 PM )
19 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा को झेलना पड़ा था कास्टिंग काउच, किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी एक्टिंग से छाई हुई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और महज 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपने अभिनय करियर की नींव रखी थी। लेकिन एक इंटरव्यू में प्रियंका ने जो खुलासा किया, वह सुनकर सभी हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था और उन्होंने एक डायरेक्टर के द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा का जिक्र किया।

कास्टिंग काउच पर बोली प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फोर्ब्स पॉवर विमेन समिट में कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया, "मैं सिर्फ 19 साल की थी और एक फिल्म के लिए एक डायरेक्टर से बात करने गई थी। मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह मेरे स्टाइलिस्ट से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि उन्हें किस तरह की ड्रेस चाहिए। इस पर उस डायरेक्टर ने जवाब दिया, 'अगर प्रियंका अपनी पैंटी दिखाएगी तो फिल्म में दर्शक उसे देखेंगे। इसलिए उसकी पैंटी छोटी होनी चाहिए ताकि लोग देख सकें।'" प्रियंका के मुताबिक, ये बात उस डायरेक्टर ने एक बार नहीं, बल्कि चार बार कही थी।

प्रियंका का सख्त फैसला

प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वो उस वक्त बहुत ही युवा और अनजान थीं, लेकिन इस घिनौने अनुभव के बाद उन्होंने कड़ा फैसला लिया। उन्होंने बताया, "जब मैं घर लौटकर मां से इस बारे में बात कर रही थी, तो मैंने कहा, 'अगर वह डायरेक्टर मेरे बारे में ऐसी सोच रखता है, तो मैं उसके साथ काम नहीं कर सकती।' इसके बाद मैंने वह फिल्म छोड़ दी और उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं किया।"

बता दें प्रियंका चोपड़ा ने इस अनुभव को साझा करते हुए एक इंपॉर्टेंट मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि ये घटना उन्हें सिखाने वाली थी और इसे पार करते हुए ही उन्होंने खुद को और अपने करियर को और मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निराश होने की बजाय, उन्हें अपने आत्मसम्मान और सम्मान की लड़ाई लड़नी चाहिए।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें