Advertisement

Saif Ali Khan की सलामत के लिए अजमेर दरगाह में की गई दुआ, पढ़ी आयत !

एक्टर के स्वास्थ्य और लंबी आयु को लेकर दरगाह में आयत-ए-करीमा भी पढ़ा गया। सैफ के चिंतकों ने दरगाह पर दुआ मांगी।दरगाह शरीफ अजमेर में बॉलीवुड के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने सैफ अली खान के लिए दुआ करने के साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Author
19 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:49 PM )
Saif Ali Khan की सलामत के लिए अजमेर दरगाह में की गई दुआ, पढ़ी आयत !
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर पर हुए हमले को लेकर उनके दोस्त-परिवार के साथ फैंस भी चिंतित हैं। अस्पताल में भर्ती अभिनेता की खैरियत के लिए शनिवार को राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दुआ की गई। 

 सैफ़ के लिए दरगाह में की गई दुआ 

एक्टर के स्वास्थ्य और लंबी आयु को लेकर दरगाह में आयत-ए-करीमा भी पढ़ा गया। सैफ के चिंतकों ने दरगाह पर दुआ मांगी।दरगाह शरीफ अजमेर में बॉलीवुड के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने सैफ अली खान के लिए दुआ करने के साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।उन्होंने कहा, “ आज दरगाह में बॉलीवुड के सितारे सैफ अली के लिए दुआ की गई। नवाज उन पर करम फरमाएं। ख्वाजा साहब के चाहने वालों ने सैफ भाई के सेहत और जल्द से जल्द ठीक हो जाने के लिए दुआ की। हमने सबने उनके लिए अर्जियां की और धागे भी बांधे।"

अभी अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान ! 

इस बीच बता दें, हमले में घायल सैफ अली अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ अपडेट को साझा करने के साथ बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं। हालांकि, उन्हें अभी आराम की जरूरत है।मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता का हालचाल जानने के लिए बेटी सारा अली खान, बहन सोहा अली खान समेत अन्य फिल्मी सितारे अस्पताल के बाहर नजर आए।

अस्पताल के बाहर नज़र आया सैफ का परिवार !

सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान के साथ सैफ की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आईं।फिल्म निर्माता जय शेवक्रमणी और मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजान भी लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए।सैफ अली की पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर भी उनसे मिलने पहुंची थीं।सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के बाद दादर चला गया था। आरोपी ने कप्तान खाना इलाके में एक मोबाइल शॉप से ​​हेडफोन खरीदा था।

किसके ऑटो से अस्पताल पहुँचे थे सैफ़ !
क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकानदार से पूछताछ की। हालांकि, दुकानदार ने कहा क‍ि उसे हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।इस बीच बता दें, पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला, जसने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।
पुलिस के सामने क्या बोलीं करीना !
मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया।उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया।करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया। अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि सैफ ने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया।

हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

--आईएएनएस

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें