Advertisement

प्रत्युषा बनर्जी के एक्स राहुल राज ने उर्फी जावेद का उड़ाया मजाक , अब उर्फी ने दिया कड़ा जवाब

प्रत्युषा बनर्जी के एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर टिप्पणी की और उन्हें 'कार्टून' तक कह डाला। इस पर उर्फी भड़क गईं और राहुल को जवाब देते हुए कहा कि उसे जेल में होना चाहिए, और साथ ही प्रत्युषा की यादें ताजा कीं। राहुल ने बाद में अपनी टिप्पणी को मजाक बताते हुए सफाई दी, लेकिन उर्फी ने कड़ा पलटवार किया।

प्रत्युषा बनर्जी के एक्स राहुल राज ने उर्फी जावेद का उड़ाया मजाक , अब उर्फी ने दिया कड़ा जवाब
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक ऐसी नामचीन शख्सियत बन चुकी हैं, जिसकी ड्रेसिंग सेंस और फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है। उर्फी का स्टाइल सबसे अलग है, और यही कारण है कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती रहती हैं। उनकी ड्रेसिंग हमेशा चर्चा में रहती है, चाहे वो उनकी अजीबो-गरीब ड्रेस हो या फिर उनका यूनिक फैशन स्टाइल, उर्फी ने खुद को फैशन के एक अलग मुकाम पर खड़ा किया है।

उर्फी जावेद की पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से हुई, जहां उन्होंने अपनी दिलचस्प पर्सनैलिटी और अपने अनोखे फैशन सेंस से दर्शकों को अट्रैक्‍ट किया। उर्फी ने कभी भी अपनी ड्रेसिंग से समझौता नहीं किया और वो अक्सर उन कपड़ों में नजर आईं, जो आमतौर पर फैशन की दुनिया में जोखिम भरे माने जाते हैं।

उनके फैशन के लिए कुछ भी 'नॉर्मल' नहीं था। उर्फी ने कट-आउट ड्रेस, ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स, और कभी-कभी तो रीसायकल की हुई चीजों से बनाई गई ड्रेसेज़ भी पहनी। 

सोशल मीडिया पर उनके फैशन को लेकर बवाल

उर्फी की ड्रेसिंग सेंस अक्सर विवादों में रहती है। कभी-कभी उन्हें criticism का सामना करना पड़ता है, तो कभी उनके फैशन को लेकर कई लोग तारीफ भी करते हैं। उनका कोई भी आउटफिट बिना चर्चा के नहीं रहता। उनके स्टाइल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं।हाल ही में उर्फी का एक और विवाद सुर्खियों में आया, जब दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उर्फी के फैशन का मजाक उड़ाया। राहुल ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उर्फी को 'कार्टून' और 'सर्कस के लिए बेहतर' कहा। उर्फी को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने राहुल को करारा जवाब दिया, साथ ही प्रत्युषा की याद भी दिलाई। इस वाकये ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया और उर्फी ने सोशल मीडिया पर राहुल को तीखा जवाब दिया।

उर्फी ने राहुल के इस कमेंट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और साथ ही जवाब दिया,उर्फी ने लिखा- "तुम्हें जेल में होना चाहिए, हम सबको प्रत्युषा याद है।" उर्फी का यह करारा जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

हालांकि, राहुल ने अपनी बात को संभालने की कोशिश करते हुए कहा, "हाहा, तुम इसे दिल पर ले रही हो, ये सिर्फ एक तारीफ थी। लोग सर्कस के टिकट खरीदते हैं।" लेकिन उर्फी ने इस तर्क को मानने से इनकार किया और राहुल को उसकी हरकतों के लिए फटकार लगाई।


प्रत्युषा बनर्जी का मामला और राहुल का विवाद

बता दें  2016 में 'बालिका वधू' शो से घर-घर में पहचान पाने वाली प्रत्युषा ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। उनके माता-पिता ने राहुल राज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

हाल ही में मुंबई की सत्र अदालत ने राहुल की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया था कि उसे झूठा फंसाया गया है। अदालत ने राहुल के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि राहुल के उत्पीड़न की वजह से ही प्रत्युषा Depression का शिकार हुईं थीं।

प्रत्युषा के पिता ने भी कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम पहले से कह रहे थे कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। अब सबके सामने सच्चाई आएगी।"







यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें