Advertisement

Rahul Gandhi के धक्का - मुक्की मामले पर Jaya ने BJP सांसद पर ऐसा क्या कहा लोगों ने लताड़ा दिया !

संसद में हुई धक्का - मुक्की का मामला और बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेसी सांसदों के बीच धक्का -मुक्की हुई है। इस धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए ।वहीं अब बीजेपी को श्राप देने वाली जया बच्चन ने बीजेपी सांसद सारंगी पर तंज कसते हुए कह दिया है की उनसे अच्छी एक्टिंग कोई नहीं कर सकता है। जया बच्चन ने सांसद के साथ साथ पूरी पार्टी पर ही तंज कसते हुए कह दिया की एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिए जाने चाहिए ।

Rahul Gandhi के धक्का - मुक्की मामले पर Jaya ने BJP सांसद पर ऐसा क्या कहा लोगों ने लताड़ा दिया !
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन मोदी सरकार को कोसने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं, बीजेपी को श्राप देने वाली जया बच्चन ने बीजेपी सांसद सारंगी पर तंज कसते हुए कह दिया है की उनसे अच्छी एक्टिंग कोई नहीं कर सकता है। जया बच्चन ने सांसद के साथ साथ पूरी पार्टी पर ही तंज कसते हुए कह दिया की एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिए जाने चाहिए । 

राहुल गांधी के बचाव में उतरीं जया बच्चन !


दरअसल संसद में हुई धक्का - मुक्की का मामला और बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेसी सांसदों के बीच धक्का -मुक्की हुई है। इस धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए ।प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का देकर गिरा दिया । संसद परिसर में हुई घटना के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। भले ही राहुल गांधी ने इन आरोपों को नकार दिया हो, लेकिन विपक्ष के नेता की जमकर किरकिरी हो रही है। बीजेपी के कई सांसद राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जया बच्चन ने इस मामले को लेकर सांसद प्रताप सारंगी पर तंज कसा है ।

बता दें कि जया बच्चन ने धक्का - मुक्की मामले को लेकर कहा की - “हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, इन लोगों ने हमें जाने नहीं दिया. सभी सीढ़ी मे मोटे-मोटे लोग खड़े थे. ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तो उसके बगल वाला भी गिरेगा ही. मैं तो यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है.सारंगी जी, राजपूत जी और इस नागालैंड की महिला से अच्छी एक्टिंग कोई भी नहीं कर सकता है. इन तीनों से अच्छी एक्टिंग करते हुए आज तक किसी को भी नहीं देखा. ये सभी (भाजपा के नेता) लोग सीढ़ी पर खड़े थे. नीचे तो हम लोग खड़े थे. हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे. मैं कहूंगी कि एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिया जाना चाहिए. यह सब कुछ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह था. मैं खुद ही इसकी गवाह हूं कि ये लोग हमें संसद में जाने से रोक रहे थे. इन लोगों ने हमें धक्का दिया था, ताकि हम संसद में नहीं जा सकें.”

जया बच्चन पर भड़के लोग !


अब जिस तरह से जया बच्चन ने धक्का मुक्की मामले में बीजेपी और उनके सांसद के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की है। उसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग जमकर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - Chup karja brainless woman

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वह संसद के अंदर सबसे घिनौने चरित्रों में से एक है। बहुत परेशान करने वाला। शक्ल देखते ही इरिटेशन होती है।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - संसद में यह एक बेवकूफ और बेकार महिला है। इस तरह के मूर्खों को सबसे पहले संसद से बाहर निकाल देना चाहिए। बच्चन और ऐश के लिए दुख होता है

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - वह कौन है? उसका क्या पद है? उपद्रवी मीडिया इन अप्रासंगिक लोगों को अनावश्यक महत्व देता है

तो देखा आपने लोग किस कदर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने बीजेपी या बीजेपी के सांसदों का अपमान किया हो। इससे पहले वो कई बार पीएम मोदी के ख़िलाफ़ भी बयान बाज़ी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने  राज्य सभा में जमकर हंगामा किया था। जगदीप धनकड़ के साथ जया ने बदतमीज़ी की थी , जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था । वैसे जिस तरह से फ़िलहाल जया बच्चन ने राहुल गांधी से जुड़े धक्का मुक्की मामले में बीजेपी सांसदों का मज़ाक़ बनाया है,उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें