Advertisement

Param Sundari First Review: मजेदार है जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, दिखा साउथ और नार्थ का बेहतरीन मिश्रण

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी रिलीज़ हो गई है, चलिए जानते हैं फिल्म का फर्स्ट रिव्यू कैसा है.

Param Sundari First Review: मजेदार है जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, दिखा साउथ और नार्थ का बेहतरीन मिश्रण

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, फाइनली तुषार जलोटा के डायरेक्शन और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके रिव्यू का तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म को कैसा रिव्यू मिल रहा है. 

परम सुंदरी का फर्स्ट रिव्यू आउट

बता दें कि हाल ही में परम सुंदरी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. जिसमें कई लोगों ने शिरकत की थी. फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया पर्सनैलिटी सिमोन खंबाटा भी पहुंची थी. वहीं फिल्म देखने के बाद सिमोन ने इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर किया है. सिमोन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परम सुंदरी की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने इस फिल्म को एंटरटेनिंग बताया है. 

सिमोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, बेस्ट रोम-कॉम. प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा के साथ फ्रेम में हूं. परम सुंदरी में ऐसा कुछ नहीं है जिसे पसंद न किया जाए. यह एक अच्छी फिल्म और बहुत एंटरटेनिंग मूवी है.”


कैसी है जान्हवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री?

वहीं उन्होंने फिल्म में जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने लिखा, "केमिस्ट्री 10 में से 15. मुझे कहना होगा, जाह्नवी कपूर इससे बेहतर पहले कभी नहीं दिखीं. तुषार जलोटा आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी के साथ एक जादुई, मज़ेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है. बहुत खुशनुमा, मजेदार, प्यारी और फील-गुड फिल्म है. दोस्तों, इसे जरूर देखें.”

क्या है परम सुंदरी की कहानी?

फिल्म की कहानी दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की जान्हवी कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों के बीच प्यार होता है फिर टकरार भी होती है, इसके साथ ही फिल्म में दक्षिण भारत और उत्तर भारत के सांस्कृतिक अंतर को खूबसूरती से दिखाया गया है. क्या सिद्धार्थ और जान्हवी एक हो पाएंगे यही फिल्म में दिखाया है. 

क्या चेन्नई एक्सप्रेस जैसी है परम सुंदरी?

परम सुंदरी क़ॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण है, फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों को शाहरुख और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस याद आ रही थी. लेकिन फिल्म देखने के बाद पत चलता है परम सुंदरी की कहानी बिल्कुल अलग है. ये फिल्म दक्षिण और उत्तर की खाई को पाटने का काम करती है. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 

क्या अच्छी ओपनिंग लेगी परम सुंदरी?

सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं. बताया जा रहा है कि 24 घंटे में 10 हज़ार से ज्यादा फिल्म की टिकट सेल हो गई थी.  उम्मीद है कि फिल्म अच्छी ओपनिंग करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर सकती है. 

छा गए परम सुंदरी के गाने

यह भी पढ़ें

फिल्म के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. सोनू निगम द्वारा गाया गया गाना ‘परदेसिया’ पहले ही सिद्धार्थ और जान्हवी के लुक और केमिस्ट्री की तारीफ हासिल कर चुका है. इसके अलावा, श्रेया घोषाल और अदनान सामी द्वारा गाया गया ‘भीगी साड़ी’ गाना भी कमाल का है. इसके अलावा फिल्म का गाना डेंजर भी काफी पसंद किया जा रहा है.  फिल्म कुल मिलाकर काफी बढ़िया लग रही है और दोनों की एक्टिंग भी दर्शकों को काफी भा रही है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पहले दिन ये फिल्म क्या कमाल करती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें