Advertisement

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने एक्टिंग में रखा कदम, खूबसूरती ने जीता सबका दिल

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है और उनकी खूबसूरती और टैलेंट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस ने उनकी अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा है कि वे इतनी सुंदर हैं कि देखने वालों की आंखें फटी रह जाएंगी। आशी का डेब्यू और उनकी खूबसूरती दोनों ही चर्चा का विषय बन गए हैं।

nmf-author
18 Mar 2025
( Updated: 04 Dec 2025
02:03 AM )
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने एक्टिंग में रखा कदम, खूबसूरती ने जीता सबका दिल

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'रंग डारो' के साथ डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेता ने कहा कि उनके और उनकी पत्नी मृदुला के लिए अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखना एक खास पल है। पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'रंग डारो' के साथ डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेता ने कहा कि उनके और उनकी पत्नी मृदुला के लिए अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखना एक खास पल है।

पंकज ने आशी के डेब्यू पर क्या कहा

बेटी के डेब्यू के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा, "आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों के लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण है। वह हमेशा से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में शानदार काम करते देखना खास रहा।"

उन्होंने कहा, "अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि उसका सफर उसे कहां ले जाता है।" मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण के गाए गए ‘रंग डारो’ को अभिनव आर कौशिक ने कंपोज किया है। यह एक सॉफ्ट, रोमांटिक गाना है, जो प्यार और कला के सार को खूबसूरती से दिखाता है। जब संगीतकार अभिनव आर. कौशिक ने वीडियो में आशी को शामिल करने के लिए मृदुला त्रिपाठी से संपर्क किया, तो उन्होंने पंकज से इस बारे में बात करने का फैसला किया और पंकज ने इस निर्णय का समर्थन किया।

पंकज की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने कहा, "जब अवसर आया, तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करें जो उनकी कलात्मकता के अनुरूप हो। 'रंग डारो' एक खूबसूरत प्रोजेक्ट है और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को सजाते देखना हमारे लिए बेहद खास रहा। हम उसे आगे बढ़ते और इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।"

जार पिक्चर्स ने इस वीडियो को जारी किया है, जिसमें आशी एक पेंटर की भूमिका में हैं। आशी वर्तमान में मुंबई स्थित एक कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिकाओं में हैं। पंकज त्रिपाठी के पास निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ है, जो 4 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी।

Input : IANS


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें