Advertisement

महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

टीवी इंडस्ट्री को बेहद ही बड़ा झटका लगा है, एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है,. एक्टर ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में एक्टर की मौत की ख़बर को कंफर्म किया है.

15 Oct, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
06:40 PM )
महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
Actor Pankaj Dheer

टीवी इंडस्ट्री को बेहद ही बड़ा झटका लगा है, एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है,. एक्टर ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था. उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में एक्टर की मौत की ख़बर को कंफर्म किया है.

कैंसर से हार गए जंग 

सूत्रों के मुताबिक़ पंकज को कैंसर था, वो पहले इससे जंग जीत गए थे, लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा आया. वो काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि एक्टर की हालत काफी नाज़ुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज इस बार कैंसर से जंग हार गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका.

दोस्त के निधन पर क्या बोले फ़िरोज़ खान

पंकज धीर की मौत की ख़बर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम परस गया है. उनका परिवार सदमे में हैं, साथ ही उनके फैंस और करीबी यार दोस्त भी गमगीन हैं. सोशल मीडिया फैंस और सेलेब्स नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा चुके फिरोज़ खान ने दुख जताते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, Gentlemen Bids Goodbye. Will miss you PD Stay blessed

‘मैंने अच्छे दोस्त को खो दिया है’

वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में फ़िरोज़ खान ने कहा,'हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है. वह बेहद अच्छे इंसान थे. मैं अभी भी सदमे में हूँ और मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए. वह वाकई में एक अद्भुत व्यक्ति थे… फिलहाल मैं और अधिक कुछ नहीं कह सकता.’

महाभारत से मिली असली पहचान 

बता दें कि पंकज धीर ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में और टीवी शोज़ में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान बी.आर चोपड़ा की महाभारत से मिली थी. इस शो में उन्होंने कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान हासिल की थी. उन्हें जिस संजीदगी से इस किरदार को निभाया था, उसकी आज भी तारीफ़ की जाती है. 

इन टीवी शोज़ में आए थे नज़र 

पंकज धीर ने अपने करियर में एक से बढ़कर टीवी शोज़ में काम किया है, उन्होंने चंद्रकांता, युग, ससुराल सिमर का, देवो के देव महादेव, बढ़ो बहू समेत कई सुपरहिट शोज़ में काम किया था.

इन फिल्मों में किया काम

वहीं एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'सड़क', 'सोल्जर' और 'बादशाह' शामिल हैं. जहां 'महाभारत' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वहीं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ने बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी दर्ज कराई. उनके जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.

कहां होगा अंतिम संस्कार?

पंकज धीर के निधन से इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूबे हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में किया जाएगा. 

पिता की राह पर बेटा 

पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक पिता की तरह एक अभिनेता है. उन्हें 'जोधा अकबर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2006 में पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक आधुनिक शूटिंग स्टूडियो 'विसेज स्टूडियोज' की स्थापना की, जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकप्रिय जगह बन गई.

2010 में खोली थी अभिनय अकादमी

2010 में उन्होंने मुंबई में एक अभिनय अकादमी भी खोली, जहां प्रसिद्ध अभिनेता गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया,

यह भी पढ़ें

ताकि नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा सके. इंडस्ट्री में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें