Advertisement

PAK एक्ट्रेस हुमैरा असगर की घर में मिली लाश, 2 हफ्तों तक सड़ता रहा शव, किसी को नहीं हुई ख़बर

पाकिस्तान के मनोरंजन जगत को ज़ोर का झटका लगा है. एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असग़र अली, 8 जुलाई को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. उनकी मौत के लगभग दो हफ्ते बाद उनका शव सड़ने की काफी बुरी हालत में मिला है.

PAK एक्ट्रेस हुमैरा असगर की घर में मिली लाश, 2 हफ्तों तक सड़ता रहा शव, किसी को नहीं हुई ख़बर

पाकिस्तानी मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है, दरअसल पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असग़र अली, 8 जुलाई को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं.

दो हफ्ते बाद अपार्टमेंट में मिला शव
बताया जा रहा है कि मौत के लगभग दो हफ्ते बाद एक्ट्रेस का शव सड़ने की काफी बुरी हालत में मिला है. इस ख़बर ने पाकिस्तान के मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है, 32 साल की हुमैरा असग़र अली के निधन ने पाकिस्तानी मीडिया में हड़कंप मचा दिया है. 

बताया जा रहा है कि  किराया न चुकाने के कारण मकान मालिक द्वारा बेदखली के अनुरोध पर अदालत के आदेश पर गिजरी पुलिस इत्तेहाद कमर्शियल, फेज VI में बंद फ्लैट में दाखिल हुई.  अपार्टमेंट अंदर से बंद था, और किसी गड़बड़ी के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेज दिया गया और क्राइम सीन यूनिट फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर रही है.  

DIG सैयद असद रजा ने किया खुलासा 
इस मामले को लेकर DIG सैयद असद रजा ने बताया कि “अली का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट से बरामद किया गया. उनकी लाश सड़ी-गली अवस्था में दिखी. उनकी मौत दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आस-पास रहने वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.” 

DIG ने कहा कि 'गिजरी पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर अपार्टमेंट खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची थी. जब पुलिस ने दोपहर 3:15 बजे दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने जवाब नहीं दिया. उसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अपार्टमेंट के अंदर पहुंची, जहां उनका शव पड़ा मिला. सबूत जुटाने के लिए मौके पर पुलिस की क्राइम सीन यूनिट को बुलाया गया. एक्ट्रेस अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थीं. उन्होंने 2024 से मकान मालिक को किराया देना बंद कर दिया था, जिसके बाद अदालत ने उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया था.'

DIG सैयद असद रजा ने आगे कहा कि 'ऐसा लग रहा था कि शव कई दिन पुराना था. शुरुआती जांच के दौरान मौत के कारण का पता नहीं चल सका. कानूनी कार्यवाही के लिए शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा दिया गया है.' पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद का कहना है कि 'शव लगभग सड़ने की एडवांस स्टेज पर था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.”

पुलिस ने अटकलों से दूर रहने की दी सलाह
बता दें कि हुमैरा की मौत की ख़बर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. उनकी मौत की ख़बर को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि जब तक जाँच में मौत की वजह का पता नहीं चलता, किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे थे. फ़िलहाल पुलिस एक्ट्रेस के फ़ोन की मदद से उनके परिवार और करीबियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी इंडस्ट्री में किया था नाम रोशन
बता दें कि हुमैरा पाकिस्तानी इंडस्ट्री की जाना माना नाम थी, 32 साल की उम्र में ही उन्होंने काफी नाम कमा लिया था. हुमैरा रियलिटी शो तमाशा घर में नज़र आ चुकी हैं. वहीं वो 2015 की फिल्म जलीबी और एहसान फरामोश और गुरु जैसे ड्रामा में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थी. वो 2018 से इस अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं और कई हफ़्तों से लोगों की नज़रों से ओझल थीं.  इस खबर ने पाकिस्तान के मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है, 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें