थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री बनीं Miss World 2025, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 8 में नहीं बना सकीं जगह

मिस वर्ल्ड के 72वें संस्करण के नतीजे आ गए हैं. इस साल थाईलैंड की ओपाल सुचाता चुआंगश्री मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं. भारत की नंदिनी गुप्ता भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टॉप-20 तक पहुंचने में कामयाब रहीं, लेकिन वो ताज जीतने से चूक गईं. 'मिस वर्ल्ड 2025' का आयोजन हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में हुआ.

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री बनीं Miss World 2025, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 8 में नहीं बना सकीं जगह
Instagram/missworld

हैदराबाद के Hitex कन्वेंशन में आयोजित हुए '75th Miss World 2025' की विजेता थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री बनी हैं. उन्होंने यह ताज अपने नाम कर लिया है. विनर का अनाउंसमेंट देर रात हुआ, जहां उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया. बता दें कि इस कंपटीशन में दुनिया भर से 108 लोगों ने पार्टिसिपेट किया. साल 2024 की विजेता क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ओपल सुचाता चुआंगश्री को ताज पहनाया. ताज पोशी के दौरान ओपल काफी इमोशनल हो गईं.

कौन हैं ओपल सुचाता चुआंगश्री?

बता दें कि ओपल सुचाता चुआंगश्री थाईलैंड की रहने वाली हैं. उनका जन्म 20 सितंबर को हुआ था. इससे पहले वह कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, इनमें थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर रह चुकी हैं. वह देश की पहली महिला हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 भी रह चुकी हैं. वह बिजनेस फैमिली से आती हैं. ओपल एजुकेशन में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में डिग्री हासिल की है. 

Miss World 2025 का खिताब जीतते ही इमोशनल हुईं

ओपेल ने जो ड्रेस पहना हुआ था, उसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने बॉडी फिटेड गाउन पहना था. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतते ही वह काफी इमोशनल हो गई. उन्होंने सभी का धन्यवाद जताया और इस खास लम्हे को महसूस करती नजर आई. 

भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता ने किया पार्टिसिपेट 

बता दें कि पूरी दुनिया से कुल 125 लोगों ने पार्टिसिपेट किया, इनमें भारत की तरफ से 21 साल की नंदिनी गुप्ता भी हिस्सा बनी. वह राजस्थान के कोटा शहर से आती हैं. नंदिनी का सफर सिर्फ टॉप 8 तक ही रहा. हालांकि, नंदिनी भले ही नहीं जीत पाई हों, लेकिन छोटे शहर से आकर इतने बड़े मंच पर पार्टिसिपेट करना भी किसी जीत से कम नहीं है. नंदिनी ने इससे पहले साल 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था. इनको पब्लिक स्पीकिंग में महारथ हासिल है. वहीं कई अन्य फैशन शो में भी वह रैंप वॉक कर चुकी हैं. ग्लैमर के अलावा कई अन्य मुद्दों पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरूक भी किया है और उनके सम्मान के लिए लड़ी हैं. मिस वर्ल्ड के मंच पर उन्होंने भारतीय पोशाक को दर्शाया. 

यह भी पढ़ें

कई भारतीय सितारों ने किया परफॉर्म 

हैदराबाद के Hitex सेंटर में मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले के आयोजन में 108 देशों के कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया, लेकिन इस मौके पर कई भारतीय सितारे भी नजर आए. जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता. इनमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, एक्टर ईशान खट्टर ने परफॉर्म किया. वहीं एक्टर सोनू सूद ज्यूरी मेंबर्स में शामिल थे. बता दें कि भारत ने यह खिताब 6 बार जीता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें