Advertisement

'अब उसके नाना बनने की उम्र है', गोविंदा के रूमर्ड अफ़ेयर की खबरों पर खौल उठा सुनीता आहूजा का ख़ून

सुनीता आहूजा अपने पति गोविंदा के अफ़ेयर की खबरों पर काफी कुछ बोलती नज़र आई हैं, सुनीता ने इसी के साथ परिवार के लोगों पर भी निशाना साधा है. गोविंदा की पत्नी सुनीता काफी मुंहफट हैं, वो खुलकर अपनी बात रखती हैं. अब इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'अब उसके नाना बनने की उम्र है', गोविंदा के रूमर्ड अफ़ेयर की खबरों पर खौल उठा सुनीता आहूजा का ख़ून

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं. कभी कहा जाता है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है, तो कभी इस तरह की अफ़वाह उड़तीं हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. इतना ही नहीं मीडिया के गलियारों ये भी दावे हो रहे हैं कि गोविंदा का कहीं अफ़ेयर चल रहा है. 

वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सुनीता अपने पति गोविंदा के अफ़ेयर की खबरों पर काफी कुछ बोलती नज़र आई हैं, सुनीता ने इसी के साथ परिवार के लोगों पर भी निशाना साधा है. गोविंदा की पत्नी सुनीता काफी मुंहफट हैं, वो खुलकर अपनी बात रखती हैं.

‘गोविंदा की अब नाना बनने की उम्र है’

अब उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट से गोविंदा के रुमर्ड अफ़ेयर के बारे में बात करते हुए कहा “हां मैंने सुना कि ये हो रहा है वो हो रहा है. क्या है ना कि ये सब फालतू की बाते हैं. ये कोई उम्र नहीं है कि आप कोई अफेयर करो. गोविंदा 62 साल के हैं. अब उसका नाना बनने का उम्र है. टीना की शादी करना है, यश का देखना है. ये कोई उम्र नहीं होता है ये सब करने का.देखो हम ये नहीं कहते हैं कि हम कोई सती-सावित्री हैं या फिर गोविंदा एकदम अच्छा है या भगवान है. जवानी में हर चीज सूट करती है. जवानी के बाद एक उम्र होती है जब आपको अपने बच्चों का, करियर का और बच्चों की शादी सोचना चाहिए, अफवाह उड़ी है. मैंने भी सुनी है ये बात और जब तक कि मुझे कोई सबूत नहीं मिल जाता, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगी.”

‘तुम्हारे मुंह में पानी डालने वाला कोई नहीं होगा’

सुनीता ने आगे कहा “देखो ये अफवाह फैलाई गई है. क्या है कि आप दुश्मन ना बाहर ढूंढते हो. हमारे परिवार ना घर में ही दुश्मन हैं. हमारा परिवार इतना अच्छा था ना…मेरे पति, मेरे दोनों बच्चे…पर घर परिवार के लोग इतने कमीने होते हैं कि खुद के बीवी बच्चे मर जाते हैं. खुद की लाइफ में कुछ नहीं करते. वो ये सोचते हैं कि मेरे भाई की जिंदगी इतनी अच्छी क्यों है? ये अपनी बीवी का क्यों सुनता है? ये अपने बच्चों को क्यों इतना प्यार करता है? लेकिन, ऐसे लोग नहीं देखते हैं कि ऊपर भगवान देख रहा है. ये कर्मा है. ये जब पलटकर आएगा ना और जब तुम मरोगे ना तो तुम्हारे मुंह में पानी डालने वाला कोई नहीं होगा. तुम अगर किसी अच्छे इंसान का घर बर्बाद करते हो.”

‘परिवार को नहीं छोड़ेंगे गोविंदा’

सुनीता यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा “घर-परिवार वाले लोगों को समझाना चाहिए अगर अफवाह उड़ भी रहा है तो. मैं कंफर्म नहीं हूं. मेरे और गोविंदा के मुंह से सुनोगे तो वो अलग बात है. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि गोविंदा अपने परिवार के बिना और मेरे बिना रह सकते हैं. यहां तक कि मैं भी गोविंदा के बिना नहीं रह सकती. वो किसी भी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ेंगे, मुझे नहीं लगता.”

तलाक़ की अफवाहों पर क्या बोलीं थी सुनीता!

बता दें कि कुछ महीनों पहले ऐसी अफ़वाह उड़ी थी की गोविंदा का एक मारठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर चल रहा है. ऐसी ख़बर आई थी कि सुनीता आहूजा ने उन्हें तलाक़ का नोटिस भेजा था. वहीं कुछ दिनों पहले भी सुनीता का एक वीडियो वायरल हुआ था.  जिसमें वो गोविंदा से अलग होने की अफवाहों को पर रिएक्ट करती नज़र आई थी. उन्होंने कहा थआ अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिकस जॉइन किया था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे तो अब जवान बेटी है हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं त इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।हमको मेरे को और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई माई का लाल हमें अलग कर दे तो सामने आकर दिखाए"

यह भी पढ़ें

कब हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी?

बताते चलें की गोविंदा और सुनीता अहूजा ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी. कहा जाता है कि चार साल तक इनकी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चला था. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की गोविंदा और सुनीता साथ में इस तरह  की खबरों पर कब तक चुप्पी तोड़ते हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें