Advertisement

नॉनवेज और शराब ही नहीं, रणबीर कपूर ने राम बनने के लिए बहुत त्याग किए, रवि दुबे ने किया खुलासा

रणबीर कपूर की रामायण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. वहीं अब एक्टर रवि दुबे ने खुलासा किया है की राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर को काफी त्याग करने पड़े हैं.

25 Oct, 2025
( Updated: 25 Oct, 2025
05:31 PM )
नॉनवेज और शराब ही नहीं, रणबीर कपूर ने राम बनने के लिए बहुत त्याग किए, रवि दुबे ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर काफी दिनों से नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही रामायण को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, एक्टर इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे. कुछ दिनों में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसमें रणबीर कपूर का लुक रिवील हुआ था, वहीं रावण बने साउथ एक्टर यश का भी लुक सामने आया था, जो कि चर्चा का विषय बन गया था. 

राम बनने के लिए रणबीर कपूर ने दी कुर्बानी

4000 करोड़ के बजट में बनी रही इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है. काफी टाइम से रणबीर कपूर को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी की एक्टर ने भगवान राम का रोल करने के लिए नॉनवेज और शराब का सेवन करना छोड़ दिया था. 

‘लक्ष्मण’ बने रवि दुबे ने किया बड़ा खुलासा 

वहीं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने रहे एक्टर रवि दुबे ने खुलासा किया है कि हर एक कलाकार ने फिल्म के लिए कुर्बानी दी है. इतना ही नहीं एक्टर ने ये खुलासा किया है की भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को भी पर्सनल लाइफ में काफी कुर्बानी देनी पड़ी हैं. 

‘रणबीर कपूर ने भी बहुत त्याग किया है’

रवि दुबे ने एक पॉडकास्ट के दौरान रामायण पर बात करते हुए कहा, 'उस रोल ने मुझे बदल दिया. मुझे इसके साथ न्याय करने के लिए खुद को बदलना पड़ा क्योंकि ऑडियंस आसानी से पहचान लेती है कि आप कब दिखावा कर रहे हैं. मैंने अपना रुटीन पूरी तरह से बदल दिया. दरअसल, हम सभी ने ऐसा किया, रणबीर कपूर ने भी. उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत त्याग किया है. ये किसी यज्ञ जैसा लगता है. हम सभी ने इन किरदारों के प्रति सच्चे रहने के लिए,अपने व्यवहार,रिएक्शन और यहां तक कि बातचीत में भी अपनी पूरी क्षमता से काम किया.” 

रवि दुबे ने की रणबीर-यश की तारीफ

रवि दुबे ने आगे कहा,”रणबीर का एक अलग औरा है. वो शांत, शालीन और पूरी तरह से कमिटिड हैं. उनमें एक बहुत ही सॉफ्ट एनर्जी है और मुझे लगता है कि उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति यही महसूस करेगा. दूसरी ओर, यश एक बेहद मिलनसार, गर्मजोशी से भरे और सच्चे इंसान हैं. दोनों ही बहुत अलग हैं, फिर भी दोनों कांइड हार्टेड हैं.”

4000 करोड़ के बजट में बन रही रामायण!

कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया था, जो कि हैरान कर देने वाला था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कहीं ज्यादा है, जिसकी पुष्टि ख़ुद नमित ने की थी.  कुछ दिनों पहले  नमित प्रखर गुप्ता के प़ॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो इस फिल्म पर ख़ुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस पिछले 6- 7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस फिल्म को लेकर सीरियस हो गए थे. नमित ने इस दौरान ये भी बताया था कि इस फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. भारतीय रूपए में ये 4000 करोड़ होता है. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े लवल पर बनाई जा रही है. 

फिल्म की ख़ास बातें

रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक

बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिली थी. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा चर्चा में आ गई है. 

रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 

फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?

यह भी पढ़ें

बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें