Advertisement

अनुपमा में नया ट्विस्ट: राही और प्रेम की शादी का वीडियो हुआ लीक, फैंस में मची खलबली

टीवी सीरियल अनुपमा में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। राही और प्रेम की शादी का लीक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। वीडियो में राही और प्रेम दूल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप में बैठे हैं। क्या ये एक सपना है या सच? जानें इस लीक वीडियो का असली सच और सीरियल में आने वाले ट्विस्ट के बारे में।

अनुपमा में नया ट्विस्ट: राही और प्रेम की शादी का वीडियो हुआ लीक, फैंस में मची खलबली
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में एक नया और दिलचस्प मोड़ आ चुका है। राही, माही और प्रेम के बीच बनने वाला लव ट्रायंगल अनुपमा और शाह परिवार के लिए एक नई मुसीबत पैदा करने वाला है। जहां माही प्रेम से अपने प्यार का इज़हार करने का प्लान बना रही है, वहीं प्रेम भी माही को एक मौका देने का वादा करता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माही प्रेम और राही को एक साथ देख नहीं पाती, और इस बात से शुरू होती हैं नई उलझनें और दिलचस्प मोड़।

राही और प्रेम की शादी का बड़ा ट्विस्ट

इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। सीरियल के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जो दर्शकों को चौंका देने वाला है। इस वीडियो में प्रेम और राही की शादी का दृश्य दिखाया गया है। दोनों दूल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। राही ने अपनी शादी के लिए व्हाइट रंग का लहंगा पहना है, जिसे पिंक दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है, जबकि प्रेम ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

क्या ये सपना है या हकीकत?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन कई फैंस इस वीडियो को लेकर कंफ्यूज हैं। इस वीडियो में अनुपमा और शाह परिवार का कहीं नामोनिशान नहीं है, जिससे फैंस में नए कयास लगने लगे हैं। एक थ्योरी ये भी सामने आई है कि प्रेम और राही की शादी का ये दृश्य शायद प्रेम का सपना हो सकता है, जिसे वो किसी मजबूरी में माही के साथ जोड़ने की कोशिश करता है।

सीरियल के इस आने वाले ड्रामा से फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है और वो जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इस ट्विस्ट के बाद कहानी किस दिशा में जाएगी। क्या प्रेम राही से शादी करेगा, या माही के साथ उसकी कहानी जारी रहेगी?

अनुपमा की कहानी में इन उलझनों के बीच क्या होगा?

इस शादी के दृश्य के लीक होने से कहानी में और भी ज्यादा दिलचस्पी पैदा हो गई है। ये ड्रामा आने वाले दिनों में शो को एक नई दिशा में ले जा सकता है। राही, माही और प्रेम के बीच बढ़ती नफरत और प्यार की उलझनें दर्शकों के दिलचस्पी को बढ़ा रही हैं।

अब ये देखना होगा कि कैसे इन तीनों के रिश्ते में और क्या मोड़ आएगा और शो के बाकी लोग इसमें कैसे शामिल होंगे। इस नई उथल-पुथल के बीच, क्या अनुपमा और शाह परिवार इस विवाद से बच पाएंगे?ये ड्रामा दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें