Advertisement

Anupama में नए ड्रामे की शुरुआत: राही और तोषू के झटके || Spoiler

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अनुपमा पर इल्जाम लगाएगी कि उसकी वजह से अनुज की मौत हुई है। इस बीच तोषू अनु को फोन करके बता देगा कि जानकी बेन और बाकी वर्कर्स ने काम छोड़ दिया है।

Anupama में नए ड्रामे की शुरुआत: राही और तोषू के झटके || Spoiler
टीवी शो 'अनुपमा' ने अपने दिलचस्प प्लॉट और जबरदस्त किरदारों के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि, इस शो को लेकर हाल ही में कुछ विवाद भी उठे हैं। कहानी में अनुपमा, जो एक मजबूत और स्वतंत्र महिला की भूमिका निभा रही हैं, अपने परिवार की चुनौतियों और रिश्तों के संघर्ष से गुजरती हैं।इस दौरान, कई किरदारों ने शो को छोड़ने का फैसला किया है, जिससे दर्शकों में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं शो में 15 साल का लीप भी आ गया है , जिसके बाद से सीरियल 'अनुपमा' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनुपमा और उसकी बेटी आध्या की मुलाकात होती है। लेकिन आध्या अनुपमा को अपनी मां मानने से साफ इनकार कर देती है और उसे बेइज्जती करती है।

आने वाले एपिसोड में अनुपमा बार-बार आध्या से पूछेगी कि उसने घर क्यों छोड़ा। इस पर आध्या जवाब देती है कि वो अनुपमा की वजह से घर छोड़ कर गई थी और यह भी कहती है कि अनुज की मौत के लिए भी अनुपमा ही जिम्मेदार है। यह सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है और कहती है कि अनुज का एक्सीडेंट हुआ था, वो जिम्मेदार कैसे हो सकती है। आध्या फिर जवाब देती है कि सिर्फ अनुपमा की वजह से वह अपने पॉप्स से आखिरी बार मिल नहीं पाई।



इसके बाद अनुपमा अपनी बेटी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाएगी, उससे कहेगी कि कृपया अनुज के लिए उसके साथ चलें। लेकिन आध्या एक भी बात सुनने को तैयार नहीं होती और अनुपमा को अकेला छोड़कर चली जाती है।

इस बीच, आश्रम में गंगवानी गुंडों के साथ पहुंच जाता है और व्यास को बताता है कि उसने आश्रम खाली कराने का फैसला कर लिया है। व्यास उनकी बात सुनकर गिड़गिड़ाता है, लेकिन गंगवानी उसकी एक नहीं सुनता और आश्रम का सामान बाहर फेंक देता है।

आगे की कहानी में, तोषू उन मसालों को बेचने का फैसला करता है जिन्हें लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है, लेकिन लीला उसे ऐसा करने से रोकती है। इसके बाद डॉली आती है और तोषू को समझाती है कि उसे अनुपमा को 'अनु की रसोई' के बारे में बताना चाहिए। वरना अगर कहीं और उसे पता चला तो क्या होगा। फिर तोषू अनुपमा को फोन करता है और बताता है कि जो ऑर्डर उन्होंने डिलीवरी किया था, वो वापस आ गया। ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है।

खैर शो में हर दिन नया मोड़ आ रहा है , जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है । तभी तो 15 साल के लीप के बाद भी ये शो TRP लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें