Advertisement

‘नव्या, तुम्हारी पीढ़ी में तो…’, जया बच्चन ने नातिन से एंग्जाइटी पर ऐसा क्या कहा, बेटी श्वेता बोलीं- मैं सहमत नहीं

जया बच्चन का एक पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से एंग्जाइटी के बारे में बात करते हुए नज़र आ रही हैं. वायरल हो रहा वीडियो नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ का है.

‘नव्या, तुम्हारी पीढ़ी में तो…’, जया बच्चन ने नातिन से एंग्जाइटी पर ऐसा क्या कहा, बेटी श्वेता बोलीं- मैं सहमत नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है, वो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये की वजह से भी कई बार खबरों में आ जाती हैं, पैप्स पर कई बार उन्हें गुस्सा करते भी देखा जा चुका है, जिससे जुड़ी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं. हालांकि कई बार अपने बर्ताव की वजह से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. 

नातिन नव्या के शो में एंग्जाइटी पर बोलीं जया बच्चन?
वहीं इस बीच जया बच्चन का एक पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से एंग्जाइटी के बारे में बात करते हुए नज़र आ रही हैं.  वायरल हो रहा वीडियो नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ का है, इस पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने कहा है कि युवाओं में बढ़ती चिंता के लिए इंटरनेट दोषी है. जया बच्चन ने इस दौरान बताया कि उनके जमाने में उन्होंने एंग्जाइटी अटैक के बारे में सुना तक नहीं था. हालांकि इस पॉडकास्ट में नव्या की मां श्वेता भी पहुंची थीं, जिन्होंने अपनी मां जया बच्चन से विपरीत तर्क रखा. 

‘ये सब तुम्हारे तनाव को बढ़ाता है’
जया बच्चन ने कहा, "नव्या, तुम्हारी पीढ़ी में तो यही होता है कि कॉल का जवाब जल्दी दो, मैसेज का जवाब जल्दी दो'. इंटरनेट और फोन पर जो कुछ भी दिखता है, उससे तुम्हें अपनी पहचान मिलती है. क्या हम अच्छे दिख रहे हैं? क्या हम सही सोच रहे हैं? क्या तुम सही बात कह रहे हो? ये सब तुम्हारे तनाव को बढ़ाता है."

‘एंग्जाइटी अटैक के बारे में नहीं सुना था’
वहीं जया बच्चन ने आगे कहा, वीडियो में जया बच्चन कहती हैं, "एंग्जाइटी अटैक हमने तो बचपन में कभी सुना भी नहीं था. बचपन क्या, मिडलाइफ में भी कभी नहीं सुना था. ये कहां से आता है. ये इसलिए आता है क्योंकि आप जो है... ये लड़की कैसी दिख रही, नेल कैसे बन रहा है, मेकअप कैसे हो रहा है... एंग्जाइटी इसी से आती है. टू मच इंफॉर्मेशन."

जया बच्चन की बात से सहमत नहीं श्वेता!
वहीं इस दौरान अपनी मां जया बच्चन की बात को काटते हुए श्वेता नंदा कहती हैं कि वो उनकी बातों से सहमत नहीं है. श्वेता कहती हैं कि "एंग्जाइटी पहले भी होती थी, बस अब लोग उसके बारे में बात करते हैं." 

जया बच्चन का वर्क फ़्रंट 
बाक करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो  संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे.  ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी.  इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें