Aamir Khan के घर म्यूजिकल पार्टी: कपिल शर्मा की गायकी ने लूटा दिल, रणबीर कपूर समेत कई सितारे हुए शामिल

आमिर खान की म्यूजिकल पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का जमावड़ा लगा. कपिल शर्मा ने गाया गाना, रणबीर कपूर के नए लुक ने खींचा ध्यान.

Aamir Khan के घर म्यूजिकल पार्टी: कपिल शर्मा की गायकी ने लूटा दिल, रणबीर कपूर समेत कई सितारे हुए शामिल

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घर पर एक शानदार म्यूजिकल गेट-टुगेदर का आयोजन किया, जिसमें फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों तक ने शिरकत की.

कपिल शर्मा की गायकी ने मचाया धमाल

इस म्यूजिकल इवनिंग की सबसे खास बात रही कपिल शर्मा की परफॉर्मेंस. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कपिल अपनी शानदार आवाज़ में गाना गाते नजर आ रहे हैं.उनके साथ शंकर महादेवन भी सुर में सुर मिलाते दिखे. वहीं पार्टी में मौजूद गेस्ट्स बड़े ध्यान से इस जुगलबंदी का लुत्फ उठाते दिखे.

रणबीर कपूर का नया लुक 

पार्टी में रणबीर कपूर का क्लीन शेव लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया. कास्ट और मेहमानों ने उनके साथ जमकर तस्वीरें लीं. रणबीर के इस यंग और फ्रेश लुक ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है.

क्रिकेट और राजनीति की भी रही मौजूदगी

इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रही. क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ आमिर के घर पहुंचे. एक वीडियो में आमिर खान खुद कपल का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए.
साथ ही, MNS प्रमुख राज ठाकरे भी इस खास शाम में आमिर के मेहमान बने.

‘सितारे ज़मीन पर’ की कास्ट 

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की टीम और कई पुराने साथी भी इस पार्टी में मौजूद रहे. सबने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और फिल्म की सफलता की कामना की. इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी उत्साह है.


बता दें कपिल शर्मा ने इस पार्टी की एक झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की और लिखा:
"सितारे ज़मीन पर के खास सितारों के साथ एक यादगार शाम. आमिर भाई, इस खूबसूरत पार्टी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपकी फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।"

‘सितारे ज़मीन पर’ जल्द ही सिनेमाघरों में

आमिर खान की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ से प्रेरित बताई जा रही है, लेकिन इसमें कहानी एक नए एंगल और एनर्जी के साथ पेश की जाएगी. म्यूजिक, इमोशंस और इंस्पिरेशन से भरपूर ये फिल्म जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें