Advertisement

Govinda का नाम लेकर Munawar Faruqui ने Krushna का उड़ाया मज़ाक़, कर दी बोलती बंद !

मुनव्वर फ़ारूक़ी स्टैंडअप कॉमेडी के बहाने इशारों इशारों में सामने वाले पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आते हैं ।दरअसल हाल ही में मुनव्वर फ़ारूक़ी कृष्णा अभिषेक के शो लाफ्टर शेफ़ पर पहुंचे थे । मुनव्वर फ़ारूक़ी नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में पहुँचे थे ।उन्होंने कृष्णा अभिषेक के शो लाफ्टर शेफ़ में शो के दूसरे कलाकारों के साथ जमकर मस्ती मज़ाक़ किया था । लेकिन इस दौरान कृष्णा अभिषेक के एक कमेंट पर मुनव्वर ने उन्हें मामा गोविंदा की याद दिलाते हुए रोस्ट किया है ।

Govinda का नाम लेकर Munawar Faruqui ने Krushna का उड़ाया मज़ाक़, कर दी बोलती बंद !
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का ख़िताब अपने नाम करने वाले मुनव्वर फ़ारूक़ी अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए फ़ेमस मुनव्वर फ़ारूक़ी रोस्टिंग के लिए भी काफ़ी जान जाते हैं ।मुनव्वर फ़ारूक़ी स्टैंडअप कॉमेडी के बहाने इशारों इशारों में सामने वाले पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आते हैं ।

दरअसल हाल ही में मुनव्वर फ़ारूक़ी कृष्णा अभिषेक के शो लाफ्टर शेफ़ पर पहुंचे थे । मुनव्वर फ़ारूक़ी नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में पहुँचे थे ।उन्होंने कृष्णा अभिषेक के शो लाफ्टर शेफ़ में शो के दूसरे कलाकारों के साथ जमकर मस्ती मज़ाक़ किया था । लेकिन इस दौरान कृष्णा अभिषेक के एक कमेंट पर मुनव्वर ने उन्हें मामा गोविंदा की याद दिलाते हुए रोस्ट  किया है ।

बता दें कि कृष्णा अभिषेक के शो लाफ्टर शेफ़ बीते कई महीनों से चर्चा में बना हुआ है ।इस शो में कई बड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं और शो के कलाकार एक दूसरे पर निशाना साधते हुए उन्हें मज़ाक़िया अंदाज में रोस्ट करते हैं ।अब नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने इस शो में एंट्री की है ।बता दे कि इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने मुनव्वर फ़ारूक़ी के जेल जाने के मामले को लेकर मज़ाक़िया अंदाज में चुटकी ली थी ।

कृष्णा अभिषेक के रोस्ट करने के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी कहां चुप बैठने वाले थे । उन्होंने भी कृष्णा पर पलटवार करते हुए गोविंदा का भांजा होने पर कमेंट कर दिया । मुनव्वर फ़ारूक़ी ने इस दौरान कहा - लोग अन्य लोगों को मामा बनाते हैं, आपने तो अपने ही मामा को बनाया है ।मुनव्वर की ये बात सुनकर शो पर मौजूद सभी लोग ज़ोर ज़ोर से हंसने लगते हैं ।वहीं कृष्णा अभिषेक की बोलती ही बंद हो जाती है ।

बता दें कि हाल ही में  शो लाफ्टर शेफ़ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने भी शिरकत की थी । दोनों अपनी फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को प्रमोट करने पहुँचे थे ।राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी ने इस दौरान शो के सभी कलाकारों के साथ जमकर मस्ती और डांस भी किया था ।बताते चलें की इस शो में अब तक बड़ी बड़ी हस्तियाँ नज़र आ चुकी हैं । कंगना रनौत , अक्षय कुमार और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियाँ अपनी फ़िल्मों को प्रमोट करने इस शो में नजर आ जाते हैं । 

बताते चलें की हाल ही में गोविंदा के पैर पर उनकी गलती की वजह से ही गोली लग गई थी । जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । चार दिन तक अस्पताल में रहने के बाद एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया था ।एक्टर को देखने कई हस्तियां अस्पताल पहुंची थी ।रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई हस्तियां गोविंदा को देखने अस्पताल पहुँचे थे ।वहीं उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की वाइफ़ Kashmira शाह उन्हें देखने पहुंची थी ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें