Advertisement

हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म Kalki को देख Mukesh Khanna को आया ग़ुस्सा, Modi से कर दी ये बड़ी मांग

हिंदू धर्म पर बनी भारत की सबसे बड़ी फ़िल्म कल्कि इस वक़्त चर्चाओं में बनी हुई है, 27 जून को रिलीज़ हुईं ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, फ़िल्म कल्कि ने कमाई के मामले में कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है, बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े बड़े एक्टर्स इस फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं।वहीं टीवी पर शक्तिमान और भीष्म का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है

06 Jul, 2024
( Updated: 06 Jul, 2024
11:09 AM )
हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म Kalki को देख Mukesh Khanna को आया ग़ुस्सा, Modi से कर दी ये बड़ी मांग
Kalki : हिंदू धर्म पर बनी भारत की सबसे बड़ी फ़िल्म kalki इस वक़्त चर्चाओं में बनी हुई है।  27 जून को रिलीज़ हुईं ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फ़िल्म कल्कि ने कमाई के मामले में कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े बड़े एक्टर्स इस फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं।वहीं टीवी पर शक्तिमान और भीष्म का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।दरअसल मुकेश खन्ना ने प्रभास की फ़िल्म कल्कि देख ली हैं। लेकिन फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने एक बात अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।मुकेश खन्ना का मनाना है की मेकर्स ने जिस तरह से फ़िल्म में महाभारत के एलिमेंट्स को बदला है वो बेहद आपत्तिजनक है।मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।


जिसमें उन्होंने फ़िल्म कल्कि के मेकर्स पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।मुकेश खन्ना ने लिखा की - क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीक़े से बनी फ़िल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करना जायज़ है।अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी। जिसके पाँच पुत्रों को अश्वथामा ने रात के अंधेरे में ख़ेमे में घुस कर मार डाला था।तो वो अश्वथामा के पास कैसे आ गई।ऐसे और भी कई ग़लत तथ्य हैं फ़िल्म में।ये फ़िल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं।कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं। क्या इसके लिए सिर्फ़ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास !



बता दें कि मुकेश खन्ना ने इस्टाग्राम पर नाराज़गी जाहिर करने के बाद वीडियो जारी करके भी ग़ुस्सा निकाला है।मुकेश खन्ना ने कहा की -   “शुरुआत में, जब कृष्ण अश्वत्थामा की ‘मणि’ निकालकर उसे श्राप देते हैं, तो ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं निर्माताओं से पूछना चाहता हूँ कि आप व्यास मुनि से ज़्यादा कैसे जान सकते हैं, जिन्होंने कहा था कि जो यहाँ नहीं है, वह कहीं और नहीं हो सकता? कृष्ण ने अश्वत्थामा की मणि नहीं निकाली थी। मैं बचपन से महाभारत पढ़ रहा हूँ; मैं आपको बता सकता हूँ कि द्रौपदी ने ही निर्देश दिया था कि उसके पाँचों बच्चों को मारने के बाद उसकी मणि निकाल दी जाए।अर्जुन और अश्वत्थामा के बीच बहुत बड़ा युद्ध हुआ था। वे ब्रह्मास्त्र चला रहे थे, लेकिन सिर्फ़ अर्जुन ही जानता था कि हमले को कैसे पलटना है। चूँकि अश्वत्थामा ऐसा नहीं कर सकता था, इसलिए उसने अभिमन्यु की पत्नी पर ब्रह्मास्त्र चलाने का फ़ैसला किया। कृष्ण ने नौ महीने तक उसकी रक्षा की क्योंकि वह गर्भवती थी। मैं इस कहानी को इतने विस्तार से इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि मुझे समझ नहीं आता कि कृष्ण भविष्य में कल्कि के रूप में अश्वत्थामा को अपनी रक्षा करने का आदेश कैसे दे सकते हैं? कृष्ण जैसे शक्तिशाली भगवान अश्वत्थामा जैसे व्यक्ति से अपनी रक्षा करने के लिए कैसे कह सकते हैं?”


मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि- इन बदलावों से हर हिंदू को नाराज़ होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे प्रभास की पिछली फ़िल्म आदिपुरुष को देखने के बाद हुआ था।आपने जो आज़ादी ली है, वह माफी के लायक नहीं है। हमें लगता है कि दक्षिण के फ़िल्म निर्माता हमारी परंपराओं का ज़्यादा सम्मान करते हैं, लेकिन यहाँ क्या हुआ?” सरकार को एक विशेष समिति का गठन करना चाहिए, जिसे स्क्रिप्ट स्टेज पर पौराणिक कनेक्शन वाली किसी भी प्रोजेक्ट को पास या अस्वीकार करने का अधिकार दिया जाए।

तो देखा आपने मुकेश खन्ना ने जमकर फ़िल्म कल्कि के मेकर्स पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। इतना ही नहीं उन्होंने मोदी सरकार से भी माँग की है वो पौराणिक कनेक्शन वाली फ़िल्मों के लिए एक विशेष समिति का गठन करना चाहिए।अब पीएम मोदी मुकेश खन्ना की इस बात पर कितना विचार करते हैं। ये तो वक़्त ही बताएगा,वैसे ये पहली बार नही है। जब मुकेश खन्ना ने इस तरह से किसी फ़िल्म पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया हो।इससे पहले पिछले साल रिलीज़ हुई प्रभास की फ़िल्म आदिपुरूष का भी विरोध भी किया था। इस फ़िल्म में भी रामायण के तत्थों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।जिसकी वजह से उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। वहीं अब उन्होंने प्रभास और अमिताभ की कल्कि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


बात करें फ़िल्म कल्कि की तो इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है। फ़िल्म में प्रभास ने bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका ङी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , vijay devrakonda और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने एक हफ़्ते के अंदर ही दूनिया भर में 700 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें