Advertisement

Mukesh Khanna ने Kapil Sharma पर दिया ऐसा बयान, Bollywood में मचा हंगामा !

हाल ही में मुकेश खन्ना ने रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने पर सवाल उठाते थे और जमकर एक्टर की आलोचना की थी । इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर भी सवाल उठा दिए थे । अब बॉलीवुड के शक्तिमान ने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को निशाने पर लिया है ।

Mukesh Khanna ने Kapil Sharma पर दिया ऐसा बयान, Bollywood में मचा हंगामा !
शक्तिमान और भीष्म पितामाह जैसे किरदार निभाकर घर घर में फ़ेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। बीते कई दिनों से मुकेश खन्ना अपने बयानों की वजह से छाए हुए हैं, हाल ही में मुकेश खन्ना ने रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने पर सवाल उठाते थे और जमकर एक्टर की आलोचना की थी । इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर भी सवाल उठा दिए थे । 

अब बॉलीवुड के शक्तिमान ने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को निशाने पर लिया है । मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की अगर उन्हें कभी कपिल के शो का ऑफ़र मिला तो वो कभी नहीं जाएँगे । इतना ही नहीं उन्होंने कपिल के शो को अश्लील बताया है , साथ ही उन्होंने कपिल को अहंकारी तक कह दिया है। 

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा की - ‘मुझे नहीं पता कि उनकी क्या समस्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. कहीं अहंकार बीच में आता है, कहीं शर्म बीच में आती होगी. गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बोला कि रामायण के एक्टर्स को कपिल शर्मा में बुलाया गया है, मुझे लगता है कि हमको भी बुलाया जाएगा. फिर ऐसा ही हुआ, महाभारत के एक्टर्स को बुलाया गया लेकिन मैं नहीं गया. मुझे अश्लीलता दिखती है कपिल शर्मा शो में. उनके डायलॉग्स डबल मीनिंग होते हैं. मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है. मैंने कहा कि मैं उस शो में नहीं जाऊंगा.’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा की - ‘मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल बैठे थे और टीम के बाकी लोग भी थे. उसमें कपिल शर्मा पूछते हैं कि अरुण जी आप बीच पर नहा रहे हैं और अचानक लोग चिल्लाने लगते हैं कि देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं. अरुण ने स्माइल किया और बैठ गए, लेकिन अगर मैं होता तो चढ़ जाता. जिस शख्स की छवि इतनी बड़ी है, उनसे आप ऐसा घटिया सवाल पूछते हैं. जब राम की कदर नहीं कर रहे, तो भीष्म पितामह की कदर क्या करेंगे? मैंने फैसला कर लिया था मुझे इस शो में कभी नहीं जाना है.’

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रूके उन्होंने कपिल से जुड़ा एक क़िस्सा शेयर करते हुए बताया की - ‘मेरी कपिल से पहली मुलाकात एक अवार्ड फंक्शन में हुई थी. मैं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीत चुका था. कपिल भी वहां मौजूद थे, शायद वह फिल्म सिटी में कहीं शूटिंग कर रहे थे. हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने एक-दूसरे के साथ काम न किया हो, हम एक-दूसरे से पूछते हैं कि कैसे हैं आप सर? यह एक शिष्टाचार है. मैंने कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया, लेकिन मैं उनसे चार बार मिला हूं, उनके कंधे पर हाथ रखकर पूछा है कि वो कैसे हैं और उन्होंने कहा कि अच्छा हूं मैं. वो एक बड़े आदमी हैं. मेरी सीनियरिटी को भूल जाइए.’

तो देखा आपने मुकेश खन्ना ने जमकर कपिल शर्मा की क्लास लगाई है। बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा विवादों में फंस गए थे । दरअसल हाल ही में कपिल के शो पर बेबी जॉन की टीम पहुँची थी । इस दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एटली कुमार भी पहुँचे थे । शो के दौरान कपिल ने एटली ने कुछ ऐसा पूछ लिया था की जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल को काफ़ी ट्रोल किया था । सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था की कपिल ने एटली के लुक्स का मज़ाक़ उड़ाया है,हालांकि ट्रोलिंग के बीच कपिल ने भी अपनी  सफ़ाई दी थी और ट्रोल करने वालों को कहा था की नफ़रत ना फैलाए । 

बताते चलें की कपिल का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो काफ़ी चर्चाओं में बना हुआ है। बता दें कि कपिल शर्मा के शो को  इस बार टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दुसरा सीज़न सितंबर में शुरु शुरु हुआ था और जब जल्द ही दूसरे सीज़न का भी फिनाले होने वाला है। इस साल मार्च के एंड में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीज़न शुरू हुआ था । कपिल के शो काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस बार कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी नज़र आए हैं जो सालो बाद कपिल के शो में काम कर रहे हैं।वैसे जिस  तरह  से मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया है., उसपर आपका क्या कहना है,,हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें