Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का एक्शन

मिथुन चक्रवर्ती को BMC का नोटिस मिला है.मलाड में उनकी प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण का आरोप है. जानिए इस विवाद की पूरी जानकारी और मिथुन का पक्ष.

मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का एक्शन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि इस बार मामला उनके मलाड वाले घर को लेकर है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मिथुन को नोटिस भेजा है जिसमें उनकी प्रॉपर्टी में अनधिकृत (बिना इजाजत के) निर्माण होने की बात कही गई है.

बीएमसी का कहना है कि मिथुन के मलाड के एरंगल इलाके में बने परिसर में राउंड फ्लोर और एक मेजेनाइन फ्लोर बनाया गया है, जो नियमों के खिलाफ है. बता दें कि मेजेनाइन फ्लोर एक तरह का छोटा फ्लोर होता है, जो दो मंजिलों के बीच बनाया जाता है.


बीएमसी की तरफ से भेजे गए 10 मई के नोटिस में कहा गया है कि मिथुन ने बिना किसी इजाजत के निर्माण कार्य कराया है. इसमें दो ग्राउंड फ्लोर यूनिट्स और तीन अस्थायी ढांचे शामिल हैं, जो ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट की छत से बने हैं. इन निर्माणों को लेकर कहा गया है कि ये नियमों का उल्लंघन करते हैं. नोटिस में मिथुन को एक हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया था, जिसमें उन्हें ये बताना था कि इन निर्माणों को क्यों न तोड़ा जाए या हटाया जाए.

मिथुन चक्रवर्ती का जवाब

मिथुन चक्रवर्ती ने इस मामले में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा,
"मेरे परिसर में कोई भी अवैध निर्माण नहीं है. बीएमसी इस इलाके में बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है और सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं. हमने भी नोटिस का जवाब दे दिया है.”
उन्होंने ये भी कहा कि वो कानून का सम्मान करते हैं और जरूरत पड़ने पर उचित कानूनी कदम उठाएंगे.

क्या है कानून?

बीएमसी ने जो नोटिस भेजा है, वो मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 475 ए के तहत दिया गया है. इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति बिना इजाजत के निर्माण करता है और उसे हटाने से मना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

मिथुन का स्टारडम

बता दें मिथुन चक्रवर्ती का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सम्मान से लिया जाता है. 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी एक्टिंग, डांस और स्टाइल के लोग दीवाने थे. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें